![]() |
NOSE BLEEDING ( NAKSEER ) |
Nose bleeding In Hindi :-- नाक से खून बहना यानी नकसीर का फटना इससे अक्सर लोग डर जाते हैं शुरू में नाक से खून के बहने का कारण पता नहीं चलता पर कई बार यह मामूली कारणों से भी हो जाता है किसका घरेलू उपचार के जरिए इलाज किया जा सकता है । अगर नाक से खून बहना गंभीर कारण से होता है तो डॉक्टर से इसका इलाज कराना जरूरी हो जाता है ।
गर्मी के मौसम में अक्सर लोगों को नाक से खून बहने की शिकायत हो जाती है हालाकी इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे गर्म चीजों का सेवन करना , देर तक गर्मी में रहना या काम करना , नाक में किसी तरह की चोट का लगना या लंबे समय तक जुकाम का बना रहना नाक से खून बहने का कारण भी हो सकता है ।
नकसीर के फटने के समस्या किसी भी वर्ग के व्यक्ति , महिला या बच्चे को हो सकती है इस समस्या का इलाज करना चाहिए अन्यथा ज्यादा खून बहने से शरीर में खून की कमी , कमजोरी या दूसरी कोई समस्याएं उत्पन्न हो सकती है । इस लेख में आप नकसीर फटने की समस्या के बारे में विस्तार से जानिए और घरेलू उपाय से समस्या को दूर करिए ।
इसको भी पढ़िए - बथुआ खाएं और चमत्कारी फा़यदे पाएं
नकसीर क्या है - What Is Nose bleeding In Hindi
![]() |
NOSE BLEEDING ( NAKSEER ) |
नकसीर के प्रकार - Types Of Nose Bleeding In Hindi
नकसीर मुख्य रुप से दो तरह की होती है और दोनों का इलाज करना संभव है । एनटीरीअर नकसीर और पोसटीरिअर नकसीर
• एनटीरीयर नकसीर :-- इंटीरियर नोज ब्लीडिंग की समस्या अक्सर लोगों में पाई जाती है । यह समस्या होने पर ब्लड नाक के सामने वाले हिस्से यानी नाक के नथुनो से निकलता है इस समस्या को आप अपने घर पर घरेलू उपचार के जरिए भी दूर कर सकते हैं ।
• पोसटीरियर नकसीर :-- पोस्टीरियर नोज ब्लीडिंग की समस्या बहुत कम लोगों में पाई जाती है । इस समस्या के होने पर ब्लड नाक के अंदर के हिस्से से निकलता है और बहता हुआ गले तक पहुंच जाता है । यह समस्या इंटीरियर नोज ब्लीडिंग की तुलना में ज्यादा घातक होती है इसका समय पर उपचार करना आवश्यक है ।
इसको भी पढ़िए - जानिए टिंडे के 12 जबरदस्त फ़ायदे
नकसीर फूटने के कारण - Nose Bleeding Causes In Hindi
नकसीर फूटने के कुछ मुख्य कारण हम आपको बता रहे हैं अगर सावधानी बरती जाए तो नकसीर फूटने की समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है । आइए जानते हैं नकसीर फूटने के कारण ।
• साइनस की समस्या
• नाक का सूखापन
• नाक में उंगली चलाना
• नाक का रासायनिक खाद पदार्थों की गंध और धुए के संपर्क में आना ।
• सांस लेने वाली नालियो का संक्रमण ।
• हाई ब्लड प्रेशर की समस्या ।
• तेज गर्मी और धूप में देर तक रहना और काम करना ।
• गर्मी के मौसम में गर्म तासीर के खाद्य पदार्थ का ज्यादा सेवन करना ।
• नाक में चोट लगना या दुर्घटनाग्रस्त होना ।
• गंभीर प्रकार की एलर्जी ।
• नशीले पदार्थ जैसे शराब , अफीम , चरस और गांजा का ज्यादा सेवन करना ।
• नाक के अंदर की झिल्ली में सूजन आना ।
• खून को पतला करने वाली दवाओं का अत्यधिक सेवन करना ।
• असामान्य वातावरण ।
• नशीली खाद्य पदार्थ की गंध को अत्यधिक सूघंना ।
• तेज गंध वाली दवाओं और स्प्रे का बार-बार का इस्तेमाल करना ।
नकसीर फूटने के लक्षण - Nose Bleeding Symptoms In Hindi
नकसीर के फूटने के लक्षण तो बहुत सारे हो सकते हैं पर हम आपको कुछ खास लक्षण बता रहे हैं जिनसे आपको पता चल जाएगा कि नकसीर की समस्या है फिर इसका समय पर इलाज करना आपके लिए आसान होगा ।
• नाक के अंदर की झिल्ली में दर्द होना ।
• नाक से अचानक खून का बहना ।
• नाक में जलन होना ।
• नाक में बेचैनी और खुजाल होना ।
• गले के अंदर खून का बहना ।
![]() |
NOSE BLEEDING ( NAKSEER ) |
नकसीर का आसान इलाज - Nose Bleed Treatment In Hindi
1. फिटकरी
फिटकरी को गाय की कच्चे दूध में घोल कर सूघंने से नकसीर ठीक हो जाती । अगर नाक से ब्लड आनआ बंद ना हो रहा हो तो फिटकरी पानी में घोलकर उसमें साफ कपड़ा भिगोकर ललाट पर रखें इससे थोड़ी देर में नाक से खून आना बंद हो जाएगा ।
2. नीम
तेज गर्मी है या धूप के कारण नकसीर फूट गई हो नाक से ब्लड आ रहा हो तो इस समस्या को दूर करने के लिए नीम की पत्तियों को पीसकर इसका रस निकालें और दो चम्मच रस में आधा कप पानी मिलाकर सुबह दिन और रात में रोगी को पिलाएं इससे बहुत जल्द नकसीर बंद हो जाती है ।
इसको भी पढ़िए - जानिए नीम के 20 चमत्कारी फा़यदे
3. मुल्तानी मिट्टी
5 चम्मच पिसी हुई मुल्तानी मिट्टी को गिलास पानी में रात को भिगोकर रख दें सुबह इस पानी को छान कर पिए है और मिट्टी को नाक पर लगाए इससे नकसीर में फायदा मिलेगा ।
मिट्टी के बर्तन में आधा किलो पानी लीजिए फिर इसमें 10 ग्राम भिगोकर रखिए सुबह पानी को छनकर पिए कुछ दिन तक इस उपाय को करने से से पुरानी से पुरानी नकसीर ठीक हो जाती है ।
4. पेठा
मिट्टी के बर्तन में पानी लेकर 50 ग्राम पेठा रात को भिगोकर रख लीजिए सुबह पेठा खा लीजिए और पानी पीए इससे नकसीर में फायदा हो जाता है । पेठे के रस में स्वादानुसार नींबू का रस मिलाकर पीने से नाक से खून आना रुक जाता है ।
5. गुलकंद
गुलकंद 25 ग्राम लीजिए इसमे 5 ग्राम पिसी हुई सौंफ मिलाकर सुबह शाम खाए यह शरीर की गर्मी को दूर करता है नाक से ब्लड के रिसाव को रोक देता है । कुछ दिन इस उपाय को करते रहने से नकसीर रोग से छुटकारा मिल जाएगा ।
इसको भी पढ़िए - जानिए गुलाब के फूल छुपा है सेहत का राज
6. दूब का रस
नाक से खून बह रहा हो तो ताजा हरी दूब उखाड़कर पानी से धोकर रस निकाल कर सूघना चाहिए फिर इस रस की कुछ बूंदे नाक में डालने से नाक से खून का रिसाव बंद हो जाता है । दूब के रस में शकर मिलाकर उपयोग करने से नकसीर रोग में फायदा होता है ।
7. नींबू का रस
नींबू के रस की तीन से चार बूंदें नाक के जिस नथुनी से ब्लड आ रहा हो वहां डाल दें इससे बहुत जल्दी ब्लड का रिसाव बंद हो जाता है । मूली पर नींबू का रस लगाकर खाते रहने से बार-बार नकसीर का फूटना बंद हो जाता है ।
8. आंवला
जिन लोगों को अक्सर नकसीर की शिकायत रहती है ऐसे लोगों को चाहिए कि 3 किलो पानी में 50 ग्राम सूखा आंवला रात को भिगोकर रख दें सुबह इस पानी से सिर धोए और एक कप पानी पीए इससे नकसीर में फायदा मिलेगा । नकसीर फूटने पर आंवले का रस उगना और उसको नाक में डालना फायदेमंद होता है ।
9. नारियल
नकसीर से ग्रसित रोगियों को नियमित रूप से नारियल का सेवन करना फायदेमंद होता है जब भी नकसीर फूटे तो 25 से 30 ग्राम नारियल खाएं इससे बहुत जल्दी नाक से खून आना बंद हो जाता है एक हफ्ता इस उपाय को करने नकसीर में फायदा मिलेगा ।
इसको भी पढ़िए - बलवान बनाए नारियल के फा़यदे
10. धनिया
नकसीर की समस्या होने पर धनिए की हरी पत्तियों को पीसकर सूघंना चाहिए और ललाट पर लगाकर लेप करें । धनिए की पत्तियों का रस नाक में डालें इससे नकसीर में जल्दी फायदा होता है । नकसीर में धनिया का पानी पीना और धनिया की चटनी खाना भी फायदेमंद होता है ।
11. लौकी का रस
नाक से खून का रिसाव हो रहा हो तो इसको बंद करने के लिए लौकी के रस को कपड़े या रूई में भिगोकर उसको ललाट पर लगा दें इससे तरावट आइगी व दिमाग को ठंडक मिलेगी और नाक से बहने वाला खून बंद हो जाएगा ।
इसको भी पढ़िए - जानिए लौकी के चमत्कारी फा़यदे
12. अरहर दाल
अरहर की दाल के तीन से चार दाने एक चम्मच पानी में भिगोकर रख दें फिर 2 घंटे बाद इनको पीसकर पानी में घोल लीजिए है अब इसको नाक दोनो नथुनो में डाले इससे नकसीर में खून आना बंद हो जाता है और रोगी को जल्दी आराम मिल जाता है ।
13. देसी घी
नकसीर के रोगी को लिटा दीजिए और गर्दन पीछे कर के नाक के दोनो नथुनो में देसी घी की चार से पांच बूंदे डालें और रोगी को सांस अंदर खींचने का कहे इस तरह देसी घी सूघनें से नाक से खून का बहना बंद हो जाता है ।
14. आम
आम के फूल को पीसकर सूघने से नकसीर आना बंद हो जाती है । आम की सूखी हुई गुठली को फोड कर गिरी निकालकर इसको पीस लें और इसे दिन में तीन बार रोगी को सुघाएं इससे बहुत जल्दी नाक से खून का आना बंद हो जाता है और रोगी को आराम मिल जाता है ।
![]() |
NOSE BLEEDING ( NAKSEER ) |
नकसीर को रोकने के उपाय - How To Stop Nose Bleeding In Hindi
नकसीर फूटने पर कुछ खास उपाय का इस्तेमाल कर लिया जाए तो नकसीर फूटने से बचाव किया जा सकता है आइए जानते हैं वह घरेलू उपाय जो नकसीर से बचाव कर सकते हैं ।
• साफ कपड़े में वैसलीन लगाकर नाक के दोनों नथुनो में भर दीजिए इससे जल्दी फायदा होता है ।
• नकसीर फूटने पर सिर पर फौरन ठंडा पानी डालें और ताजा आंवले को पानी मे पीसकर सिर पर लेप करें इससे नकसीर में तुरंत फायदा होता है ।
• सुहागे को पानी में घोलकर पानी की बूंदें नाक के दोनों सदनों में डालें इससे नकसीर में जल्दी फायदा मिल जाएगा ।
• नकसीर फूटने पर सिर पर गीली मिट्टी रखे और मिट्टी सुघाएं इससे ब्लड जल्दी बंद हो जाता है ।
• नकसीर फूटने पर नाक में प्याज का रस डालने से ब्लड आना बंद हो जाता है ।
• नकसीर फूटने पर तुलसी का रस नाक में डालने से नाक से खून आना बंद हो जाता है ।
• नकसीर फूटने पर आंवले का मुरब्बा खाना फायदेमंद होता है ।
• नकसीर फूटने पर रोगी को चित लिटा दें फिर जिस तरफ से खून आ रहा हो उसके विपरीत बाह्य पर कपड़ा कसकर बांध दें इससे कुछ देर में ब्लड आना बंद हो जाता है ।
• नाक के दोनों नथुनो को हल्का दबाकर बंद कर दें इससे रक्त का प्रवाह कम होता है और रक्त का बहना रुक जाता है ।
• नकसीर फूटने पर मुंह से सांस लेने की बजाय नाक से सांस लेना चाहिए इससे भी धीरे-धीरे खून के प्रवाह रुक जाता है ।
निष्कर्ष - CONCLUSION
आपने इस लेख में नकसीर फूटने के बारे में विस्तार से पढ़ा और जाना कि यह एक आम बीमारी है मगर इसका इलाज करने में लापरवाही नहीं करना चाहिए कभी कभी नकसीर फूटना स्वास्थ्य के लिए घातक भी हो सकता है इसलिए समय पर इनका इलाज करें । घरेलू इलाज के जरिए भी नकसीर फूटने को रोका जा सकता है पर इससे पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें फिर घरेलू उपाय का उपयोग करें । आपको हमारा लेे अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ।
TAGS
#Nakseer Ka Ilaj #Nose bleed Treatment in hindi
#Nose Bleed Remedy #Nose bleeding reasons
#How to stop nose bleeding in hindi
#Home remedies for nose bleeding