![]() |
LIPS CARE |
Lips Care In Hindi :- होंठ चेहरे की सुंदरता का मुख्य अंग है अगर यह मुलायम गुलाबी और सुंदर होते हैं जो चेहरे की सुंदरता को बढ़ाते हैं और अगर यह रूखे या फटे हुए हैं तो चेहरे की सुंदरता को कम करते है । अपने होठों को मुलायम सुंदर और गुलाबी बनाए रखने के लिए इसका ध्यान रखना (Lips Care tips in hindi) जरूरी होता है ।
सर्दी के मौसम में तेज सर्दी होने की वजह से होंठ ड्राई हो जाते हैं और आसानी से फटने लगते हैं वहीं गर्मी के मौसम में पानी कम पीने से शरीर में पानी की कमी होने की वजह से त्वचा ड्राई हो जाती है और होंठ सूखने लगते हैं और जल्दी फट जाते हैं ।
हर मौसम में अपने होठों को स्वस्थ बनाए रखने और इनको कोमल सुंदर और गुलाबी रखने के लिए उनका ट्रीटमेंट ( Home remedies for lips ) करना बहुत जरूरी है । घरेलू उपाय के जरिए आप अपने होठों को सूखेने , फटने और काले होने से बचा सकते हैं ।
अपने होंठो को सुंदर , कोमल और गुलाबी बनाने और रोगो मुक्त रखने के लिए इस लेख को पूरा पढ़िए इसमे हम आपको कुछ ऐसे कारगर घरेलु उपाय ( Lips care tips in hindi ) बता रहे हैं जो आपके होठों को स्वस्थ बनाएंगे और साथ ही आकर्षक और खूबसूरत बनाएंगे ।
इसको भी पढ़िए - चुटकियों में पाएं मुंह की बदबू से छुटकारा
![]() |
CHAPPED LIPS |
होंठ फटने के कारण - Chapped Lips Causes In Hindi
सावधानी ना रखी जाए तो होठो के फटने का कारण बनते हैं होंठ फटने से चहरे की सुंदरता में फर्क पड़ता है आइए जानते हैं होंठ फटने ( Cracked lips ) के कारण क्या है ?
• बिगड़ी हुई दिनचर्या जैसे - पोषक आहार की कमी , समय पर ना सोना , ज्यादा धूम्रपान करना और तनाव ।
• पानी कम पीना जिससे शरीर में पानी की कमी हो जाए इससे होठों को नुकसान होता है ।
• शरीर में खून की कमी होना ।
• सस्ते , हल्के और खराब ब्यूटी प्रोडक्ट्स का उपयोग करना से होंठ खराब होते हैं ड्राई होते हैं और फटने भी लगते हैं ।
• एक्सपायरी लिपस्टिक और बयूटी प्रोडक्ट्स का उपयोग करने से होठों के ड्राई होने और फटने की संभावनाएं ज्यादा होती है ।
• सोने से पहले लिपस्टिक या ब्यूटी प्रोडक्ट को साफ न करना ।
• शरीर में विटामिन B12 की कमी होना ।
• धूप की हानिकारक किरणों से त्वचा और होठों को ना बचाना ।
• धूल - मिट्टी और पालुशन का त्वचा और होठों पर बुुरा असर ।
• बार-बार जी का फोटो पर लगाने से होंठ ड्राई हो जाते हैं जिससे फटने की संभावनाएं बढ़ जाती है ।
• त्वचा का ड्राई होना या बने रहना भी होठों के फटने का कारण होती है ।
• मौसम का ड्राइ होना भी होठों के फटने का कारण बनता है ।
इसको भी पढ़िए - त्वचा को आकर्षक और सुंदर बनाए नीम का तेल
![]() |
PINK LIPS |
होठों को गुलाबी और सुंदर बनाने के उपाय - How To Get Pink Lips In Hindi
सुंदर और आकर्षक होंठ चेहरे की सुंदरता को बढ़ाते हैं इनको सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए आप घरेलू उपाय ( How to Care lips in hindi ) का उपयोग कर सकते हैं आइए जानते हैं वह घरेलु उपाय जो हमारे होठों को सुंदर बनाते हैं ।
1. जेतून का तेल
होंठ फटे हुए हो और उसमें कालापन आ रहा हो तो आप इस समस्या को दूर करने के लिए जैतून का तेल और उसमें वैसलीन मिलाकर दिन में 3 से 4 बार इस्तेमाल कर सकते हैं इससे फायदा मिलेगा । जैतून और वैसलीन का लेप बनाकर होठों पर चाा-पांच दिन लगातार लगाएं इससे ( Lips care routine in hindi ) फटे हुए ठीक हो जाएंगे और हल्के गुलाबी होने लगेंगे ।
2. मलाई
होठ सूखे हो उनमे रूखापन हो तो उसको हटाने के लिए मलाई लीजिए इसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं फिर उसको नियमित रूप से धीरे-धीरे होठों पर लगाकर मालिश करें कुछ दिन ऐसा करने से आपके होंठ मुलायम हो जाएंगे धीरे-धीरे गुलाबी और सुंदर होने लग जाएंगे ।
3. बादाम का तेल
होंठो का रूखापन और काले धब्बों को हटाने के लिए घरेलु उपचार ( How to take Care of lips ) के तौर पर आप बादाम का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं इससे फायदा मिलेगा । रात में सोने से पहले बादाम के तेल को उंगलियों से अपने होठों पर लगाएं और हल्के हाथ से मालिश कर के छोड़ दें सुबह धो लीजिए कुछ दिन इस प्रक्रिया को करने से होंठ हा हाइड्रेट रहते हैं और काले धब्बे खत्म हो जाते हैं क्योंकि बादाम एक ब्लीचिंग एजेंट होता है।
इसको भी पढ़िए - जानिए बादाम खाने के 15 चमत्कारी फायदे
4. खीरे का रस
होंठ का कालापन को दूर करने और उनको मॉइश्चराइज रखने के लिए खीरे का रस उपयोग करना बहुत फायदेमंद होता है । इसके लिए आप अपने होठों पर खीरे के रस को लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें फिर इसको पानी से धो लें दिन मे 2 बार इस उपाय को करे इससे होठों का सूखापन और कालापन दूर होगा होंठ मुलायम, आकर्षण और गुलाबी हो जाएगे ।
5. गुलाब का फूल
गुलाब का फूल लीजिए इसको पीसकर इसमें मलाई मिलाएं फिर इसको अपने होंठों पर लगाएं और 10 मिनट तक लगा रहने दें इसके अपने होंठ धो लीजिए कुछ दिन इस उपाय ( How to get pink lips in hindi ) को करने से होंठ फटना बंद हो जाएंगे होंठो का रूखापन और कालापन दूर होगा और धीरे-धीरे होंठ मुलायम आकर्षक को गुलाबी हो जाएगे ।
इसको पढ़िए - जानिए गुलाब के फूल में छुपा है सेहत का राज
6. कच्चा दूध
होंठो को आकर्षक मुलायम और गुलाबी बनाने के लिए आप कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए एक चम्मच कच्चे दूध में जरा सा केसर मिलाकर इसको होठों पर लगाकर मालिश करें इससे ( Lips care in hindi ) होठों का कालापन दूर होता है और होंठ मुलायम आकर्षक और गुलाबी हो जाते हैं ।
7. शहद
अपनी होंठो को खूबसूरत , मुलायम और आकर्षक बनाने के लिए शहद का इस्तेमाल करिए इसके लिए आप शहद और नींबू के रस को मिश्रण बनाकर अपनी उंगलियों से होठों पर लगाएं 1 घंटे बाद इसको कॉटन से साफ करे । हफ्ते में दो से तीन बार इस उपाय को करने से होंठ आकर्षक और गुलाबी हो जाएंगे क्योंकि शहद में विटामिन सी होता है और विटामिन सी होठों को स्वस्थ और आकर्षक बनाने का काम करता है ।
इसको भी पढ़िए - शहद खाएं उम्र बढ़ाएं और बीमारी भगाएं
8. ऐलोवेरा जेल
अपने होठों को फटने से रोकने और उनको आकर्षक और गुलाबी बनाने के लिए एलोवेरा जेल का उपयोग करना बहुत कारगर होता है। इसके लिए एलोवेरा जेल को अपने होंठों पर लगाएं जब यह सूख जाए तो इसको पानी से साफ कर लें कुछ दिन इस उपाय (Lips Care tips ) को करने से आपके होंठ आकर्षक, मुलायम और गुलाबी हो जाएंगे ।
इसको भी पढ़िए - जानिए एलोवेरा के चमत्कारी फायदे
9. नारियल तेल
होंठो को फटने से रोकने और उनका कालापन दूर करने के लिए नारियल तेल का उपयोग करना बहुत फायदेमंद होता है । होठ सूख रहे हो या फट रहे हो तो नारियल का तेल अपने होंठों पर लगाएं नारियल तेल सूरज की हानीकारक किरणों से होठो को बचाता है उनको नरम करता है और आकर्षक और कोमल बनाता है ।
इसको भी पढ़िए - जानिए नारियल तेल के 15 लाजवाब फायदे
10. बर्फ
होंठो को नेचुरल रूप में बनाए रखने और इन को आकर्षक बनाने के लिए होठों का हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी होता है इसलिए होठों को हाइड्रेट करने के लिए बर्फ को आप उपयोग कर सकते हैं । इसके लिए बर्फ के टुकडे को होठों पर लगाकर रगड़े इस उपाय (Lips Care tips in hindi ) को हफ्ते में दो-तीन बार करें । इसकी मदद से आपके होंठ मॉइश्चराइज रह पाएंगे और रुक मुक्त रहेंगे आकर्षक और सुंदर दिखेंगे ।
![]() |
LIPS CARE |
होठों की देखभाल करने के उपाय - Lips Care Routine In Hindi
होंठ की देखभाल करके हम इन्हें रोगमुक्त रख सकते हैं और साथ ही सुंदर और आकर्षक बना सकते हैं आइए जानते हैं ऐसे कुछ कारगर उपाय ( Lips care tips at home ) जो होठों की देखभाल कर सकते हैं ।
1. फटे होठों पर स्क्रब नहीं करना चाहिए इससे आपके होठों पर इंफेक्शन हो सकता है ।
2. रात को लिपस्टिक लगाकर सोने से बचना चाहिए कॉटन से होठों को साफ करके सोएं इससे होठों को सुरक्षित किया जा सकता है ।
3. सोने से पहले अपने होठों पर क्रीम लगाकर सोए इससे होठों को पोषण मिलता है ।
4. एक्सपायर लिपस्टिक को अपने होठों से लगाने से बचना चाहिए इससे होठों को नुकसान हो सकता है ।
5. ज्यादा धूम्रपान से बचना चाहिए यह होठों को नुकसान पहुंचाता है उसमें कालापन पैदा करता है ।
6. बहुत ज्यादा कोल्ड ड्रिंक कॉफी या चाय पीने की आदत फोटो की के आकर्षण को कम करता है ।
7. बार-बार होठों को हाथ लगाने से बचना चाहिए क्योंकि हाथों के जरिए होठों पर और अपने मुंह पर कीटाणु चले जाते जो आपके होठों को स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होते ।
8. पोषक आहार का सेवन करें इससे आपके शरीर को पोषण मिलेगा और होंठ रोग मुक्त रहेंगे ।
9. नाभि में तेल लगाएं इससे होंठ नहीं फटते और स्वस्थ रहते हैं ।
10. मक्खन में नमक मिलाकर होठों पर लगाएं इससे बटे अवार्ड भी जल्दी ठीक हो जाते हैं ।
11. घी मैं थोड़ा सा नमक मिलाकर होठों पर लगाएं इससे होंठ फटने से रोका जा सकता है उनको स्वस्थ बनाए जा सकता है ।
12. सरसों के तेल में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर होंठो और नाभि पर लगाएं इससे होंठ स्वस्थ होते हैं और रोग मुक्त रहते हैं ।
निष्कर्ष - CONCLUSION
अपने होठों के बारे में विस्तार से पड़ा और जाना की होंठ क्यों फटते हैं और इनको फटने से रोकने और स्वस्थ बनाने लिए हम घरेलू उपाय ( Lips care tips ) का उपयोग कर सकते हैं । आप अपने होठों को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए घरेलू उपाय का इस्तेमाल करे पर याद रखें अगर होंठ में कोई रोग है तो इसे दूर करने के लिए अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें । आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ।