कुत्ता काटने पर फौरन करें यह घरेलु उपचार - Dog Bite Treatment In Hindi

 

Dog Bite treatment in hindi
DOG BITE TREATMENT 

Dog Bite Treatment At Home :- ज्यादातर लोग यह बात जानते हैं कि चोट लग जाए , छिल जाए या कट जाए तो हमें क्या करना चाहिए और इसका इलाज शुरू कर देते हैं । 
कई लोग ऐसे भी हैं जो यह नहीं जानते कि अगर हमें कुत्ता काट ले तो क्या करना चाहिए और उसके काटने से क्या हो सकता है । इसका समय रहते इलाज ( First aid for dog bite) करना चाहिए ताकि समस्या से बचाव मिल सके ।
पिछले कुछ समय से कुत्ते के काटने के मामले बहुत सारे सामने आ रहे हैं और इससे कई लोगों को नुकसान भी हो रहा है इसलिए हमें यह बात मालूम होना चाहिए कि कुत्ते के काटने पर हमें फौरन क्या करना चाहिए ।
अगर किसी को कुत्ता काट ले तो हमें अपने घर पर ही फौरन इसका घरेलू उपचार (Dog bite treatment) शुरू कर देना चाहिए ताकि इसका इनफेक्शन हमारे शरीर में फैलने से रुक जाए फिर अपने चिकित्सक से परामर्श करें और इसका इलाज करना चाहिए ।
इस लेख को आगे बढ़ते रहिए इसमें आप जानेंगे कि कुत्ता काट ले तो क्या करना चाहिए , कुत्ता काटने से क्या हो सकता है और हम इसका अपने घर पर किस तरह से इलाज ( Dog bite treatment in hindi ) कर सकते हैं और इसके लिए हमें क्या सावधानियां रखना चाहिए ।

कुत्ता काटने पर क्या होता है ? Kutta Katne Se Kya Hota Hai

कुत्ता काटे तो समझ में नहीं आता कि इससे हमें क्या हो सकता है हालांकि इस के काटने से बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । अगर हमें पता चल जाए कि इनमें से कौन सी परेशानी है तो इलाज करना भी आसान हो जाएगा । आइए जानते हैं कुत्ता काटने के बाद होने वाली परेशानिया ।

इंफेक्शन :- कुत्ते के काटने के बाद इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है । कुत्ता काटने के बाद इन्फेक्शन फैलाने वाले बैक्टीरिया त्वचा के जरिए शरीर के अंदर चले जाते हैं जिससे इन्फेक्शन हो जाता है ।

रेबीज :- रेबीज एक खतरनाक और जानलेवा बीमारी है यह कुत्ते के काटने के बाद होती है हालांकि वैक्सीनेशन के जरिए इसकी रोकथाम की जा सकती है ।

तंत्रिकाओं को नुकसान :- कुत्ते के काटने से तंत्रिकाओं को नुकसान होता है जब थोड़ा नुकसान होता है तो कुछ समय में ठीक हो जाता है और अगर ज्यादा नुकसान हो जाए तो उसको ठीक होने में समय लगता है या ठीक होने की संभावनाएं कम हो जाती है ।

मानसिक प्रभाव :- कुत्ते के काटने के बाद रोगी कई समय तक मानसिक रूप से प्रभावित रहता है मानसिक रूप से कमजोर हो जाता है डरा और सहमा रहता है तनाव की स्थिति बनी रहती है । इस स्थिति से बाहर निकलने में काफी समय लग जाता है ।


Dog bite treatment in hindi
DOG BITE TREATMENT 

कुत्ता काटने पर क्या करें ?  Kutta Katne Per Kya Karen 

कुत्ता अगर किसी व्यक्ति , महिला या बच्चे को काट ले तो हमें सर्वप्रथम कुछ कार्य करने चाहिए इससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है और घाव को भी जल्दी ठीक किया जा सकता है आइए जानते हैं कुत्ता काटने के बाद क्या करें ?

• चोट या घाव को पानी या साबुन से अच्छी तरह साफ करें ।ण

• चोट से अगर खून बह रहा हो तो उसको रोकने के लिए घाव के आसपास कपड़ा लगाए ।

• चोट वाले हिस्से को ऊपर उठा कर रखें ताकि ब्लड बहना कम हो जाए ।

• घाव वाले हिस्से पर एंटीबायोटिक क्रीम लगाएं ।

• घाव व चौट पर बैंडेज लगाएं ।

• बैंडेज लगाने के बाद रोगी को फौरन डॉक्टर के पास ले जाएं और उसका उपचार कराएं।

• अगर रोगी के घाव पर सूजन , दर्द , लालपन या किसी तरह की कोई परेशानी हो तो उसको नजरअंदाज ना करें बल्कि अपने डॉक्टर को बताएं ।


Dog bite treatment in hindi
DOG BITE TREATMENT 

कुत्ता काटने पर करे यह घरेलू उपचार ? Home Remedies For Dog Bite In Hindi

कुत्ता काट ले तो कुछ खास घरेलू उपाय जिनको अपनाकर संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है वह घाव को भी जल्दी भरा जा सकता है । आइए जानते हैं कुछ कारगर कुत्ता काटे को ठीक करने के घरेलू उपाय ।

1. लाल मिर्च पाउडर 

कुत्ते के काटने के बाद घरेलू उपचार के तौर पर आप लाल मिर्च पाउडर का उपयोग कर सकते हैं यह बहुत ही कारगर उपाय है इसके लिए लाल मिर्च पाउडर को फौरन कुत्ते की काटी जगह पर लगाकर बांधे इससे कुत्ते का जहर नष्ट हो जाता है इससे थोड़ी तकलीफ तो होगी मगर आराम जल्दी मिल जाएगा यदि मिर्ची की तेजी महसूस ना हो तो समझे कुत्ता पागल है ।

2. काली मिर्च

कुत्ते के काटने के बाद घरेलू उपाय के तौर पर काली मिर्च का भी उपयोग किया जाता है इससे भी फायदा हो जाता है इसके लिए काली मिर्च को सरसों के तेल में पीस लें फिर इसका पेस्ट बनाकर कुत्ते की काटी जगह पर लगाए इससे बहुत जल्दी कुत्ते का जहर  नष्ट हो जाता है और रोगी को जल्दी आराम मिल जाता है ।

3. तुरई 

कुत्ते के कांटे के इलाज के तौर पर कड़वी तोरई ले पर इसका गूदा निकालिए फिर इसको ढाई सौ ग्राम पानी में भिगाए और 4 से 5 घंटे बाद कपड़े से इसको छान लें और इस पानी को रोगी को पिलाएं । 4 से 5 दिन तक सुबह-शाम पिलाने से कुत्ते का जहर नष्ट हो जाता है रोगी को आराम मिल जाता है ।

4. लौंग 

कुत्ते के काटने का इलाज करने के लिए घरेलू उपाय के तौर पर आप लौंग का इस्तेमाल करें इसमें औषधि गुण होते हैं इससे कुत्ते का विष मिट जाएगा दर्द में आराम मिलेगा सूजन कम हो जाएगी और को आराम मिल जाएगा । इसके लिए लोगों को घिसकर कुत्ते के काटे हुए स्थान पर लगाएं दिन में कई बार ऐसा करें इससे कुत्ते का विष समाप्त हो जाता है रोगी को आराम हो जाएगा ।

5. ग्वारपाठा

ग्वारपाठे को एक तरफ से छीन लीजिए फिर इसके गूदे पर पिसा हुआ सेंधा नमक डालिए अब इस ग्वारपाठे को कुत्ते के काटे हुए जगह पर लगाकर पट्टी बांध ले 3 से 4 दिन ऐसा करने से कुत्ते का विष समाप्त हो जाएगा , दर्द में आराम मिलेगा सूजन भी कम हो जाएगी और घाव जल्दी भर जाएगा ।

6. नींबू 

नींबू हमारे खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए काम आता पर यह कुत्ते के काटे के घाव को भरने में भी मदद करता है । कुत्ते की काटे की जगह पर नींबू का रस निकालकर लगाए इससे थोड़ी देर जलन पड़ेगी पर कुछ देर में जलन ठीक हो जाएगी । नींबू का रस कुत्ते के काटे के संक्रमण से बचाता है और धीरे-धीरे घाव को भर देता है ।

7. सरसो का तेल 

सरसों के तेल में औषधि गुण होते हैं इसलिए इसे कई रोगों को दूर करने के लिए उपयोग किया जाता है । कुत्ते के काटे पर सरसों का तेल लगाना फायदेमंद होता है इससे बहुत जल्दी और अच्छे परिणाम मिलते हैं । इस संक्रमण को फैलने से रोकता है और घाव को जल्दी भरता है क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं ।

8. नीम के पत्ते 

कुत्ते के काटने पर नीम के पत्तों का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है क्योंकि नींद के अंदर एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं । नीम हर तरह के संक्रमण रोकता और घाव को बहुत तेजी से भरता है । नीम के पत्तों में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर इसका पेस्ट बनाए फिर इस पेस्ट को कुत्ते के काटी जगह पर लगाएं कुछ दिन ऐसा करने से दर्द , सूजन कम हो जाएगी और घाव भर जाएगा ।

9. जीरा 

जीरे में इम्यूनिटी को बढ़ाने और बैक्टीरिया को खत्म करने के गुण होते हैं इसलिए इसे आप कुत्ते के काटने पर इस्तेमाल कर सकते हैं यह बहुत  कारगर इलाज है । इसके लिए जीरे में थोड़ा पानी मिलाकर इसको पीसकर उसका पेस्ट बना लें फिर उसको कुत्ते के काटे की जगह पर लगाएं कुछ दिन इसका इस्तेमाल करने से दर्द , सूजन दूर हो जाएगी और घाव भर जाएगा ।

10. हींग 

कुत्ते के काटे को ठीक करने के लिए घरेलू उपचार के तौर पर आप हींग पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं बहुत ही उपयोगी उपचार है । इसके लिए दो-तीन चम्मच हींग पाउडर को कुत्ते की काटी की जगह पर छिड़क दें फिर इसपर पट्टी बांध दीजिए । कुछ दिन इसका इस्तेमाल करते रहे इससे घाव पर जाएगा और रोगी को आराम मिल जाएगा ।

11. शहद 

कुत्ते के काटने पर उसका जहर शरीर में फैलने से रोकने के लिए शहद का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो इस समस्या से बचा सकते है। इसके लिए शहद में प्याज का रस मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं फिर इसको प्रभावित जगह लगाए इससे बहुत जल्दी फायदा होगा ।

12. प्याज का रस

प्याज के रस में अखरोट की गिरी बराबर मात्रा में मिलाकर पीस लें फिर उसमें थोड़ा सा नमक और शहद मिलाकर इसका पेस्ट बना लें अब इस पेस्ट को कुत्ते के काटे की जगह पर लगाएं । इससे बहुत जल्दी फायदा होगा सूजन कम होगी , दर्द दूर होगा धीरे-धीरे घाव पर जाएगा और बहुत जल्द रोगी को आराम मिल जाएगा ।


Dog bite treatment in hindi
DOG BITE TREATMENT 

कुत्ता काटने पर करे यह सावधानियां ? Precaution For Dog Bite In Hindi 

कुत्ता काटने के बाद अगर कुछ सावधानियो का ख्याल कर लिया जाए तो इससे कुत्ते के काटे का इंफेक्शन भी नहीं होगा और इलाज करना आसान हो जाएगा साथ ही बहुत जल्दी घाव भी भर जाएगा आइए जानते हैं वह सावधानिया ।

जिस कुत्ते ने काटा है अगर उसको रेबीज हो तो फौरन डॉक्टर के पास जाएं और रेबीज का टीकाकरण कराएं ।

• कुत्ते के काटने के बाद रोगी को फौरन वैक्सीनेशन करा लेना चाहिए वैक्सीनेशन जोखिम कम करता है ।

• अगर पालतू कुत्ते ने काटा है तो उसको नजरअंदाज ना करें बल्कि अपने डॉक्टर के पास जाएं और इलाज कराए ।

• आक्रमक कुत्तों से अपने आप को और अपने घरवालों को बचाएं वह कभी भी हमला करके नुकसान पहुंचा सकता हैं ।

• घाव पर बैंडेज या पट्टी लगाने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह धो लें और पट्टी बांधने के बाद भी अपने हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोए ।

• घाव को दिन में कई बार पानी व साबुन या डिटोल से साफ करना चाहिए इससे संक्रमण फैलता नहीं है और घाव जल्दी अच्छा हो जाता है ।

निष्कर्ष  - CONCLUSION 

कुत्ता काटने के बारे में आपने विस्तार से पढ़ा और जाना कुत्ता काटे तो हमें क्या करना चाहिए ? कुत्ता काटने के बाद क्या सावधानियां बरतनी चाहिए और कुत्ता काट ले तो उसका हमें फौरन क्या उपचार करना चाहिए । याद रखिए कुत्ता काटे तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें और इसका अच्छे से इलाज कराएं अन्यथा यह आपके स्वास्थ्य के लिए घातक हो सकता है । आपका हमारा लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें।

HealthZone3.com

Syed Zafar Iqbal is the founder, developer, and author of HealthZone3.com . What began as a grad school hobby is now a top Health blog, with millions of readers coming to his site for reading health related content . He lives and continues to write non-stop in Madhya Pradesh . His first blogpost was published in 2020 . Visit him at Healthzone3.Com .

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने