![]() |
TURAI ( RIDGE GOURD ) |
Turai Ke Fayde :- बरसात के सीजन में आने वाली सब्जियां बहुत ही उपयोगी और गुणकारी होती है हालांकि हम इनको महत्व कम देते हैं और दूसरी सब्जियों के मुकाबले में इनका हम उपयोग बहुत कम करते हैं ।
बरसात में आने वाली हरी सब्जियों में तुरई को ही लीजिए बहुत गुणकारी , स्वादिष्ट और स्वास्थ्य वर्धक सब्जी मानी जाती है हालांकि हम तुरई सब्जी का उपयोग कम करते हैं पर Turai ke fayde अनगिनत मिलते हैं ।
उसको भी पढ़ें - स्वस्थ रहने के लिए रोजाना सलाद खाएं
तुरई का हमारे खान पान में चलन खूब करना चाहिए क्योंकि तुरई में इतने फायदे हैं कि यह हमारी सेहत को बेहतर बनाने और रोगों से बचाने में मदद कर सकती है इसलिए हमें Turai ke fayde को देखते हुए इसको अपने खाने में प्राथमिकता देना चाहिए।
Turai khane ke fayde और उपयोग के बारे में जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़िए और तुरई के बारे में विस्तार से जानिए आइए सबसे पहले हम जानते हैं तोरई क्या है फिर Turai benefits और Uses के बारे में जानेंगे ।
विषय सूची - TABLE OF CONTENTS
तुरई क्या है ? Turai Kya Hai
तुरई की तासीर कैसी है - Turai Ki Taseer Kaise Hai
तुरई के फायदे - Turai Khane Ke Fayde
तुरई के उपयोग - Turai Ke Upyog
तुरई के नुकसान - Turai Ke Nuksan
तुरई क्या है ? Turai Kya Hai
भारत में तुरई को मुख्य रूप से एक सब्जी के तौर पर उपयोग किया जाता है हालांकि आयुर्वेद में तुरई को एक औषधि के रूप में रोगों को इलाज करने के लिए भी उपयोग किया जाता है इसलिए कि Turai ke fayde बहुत सारे हैं ।
तोरई , लौकी , गिलकी और कद्दू की तरह बेल मैं लगने वाली हल्के हरे रंग की सब्जी है Turai की बेल में लगने वाले फूल पीले रंग के होते हैं जो खिलने के बाद बहुत ही आकर्षक और खूबसूरत नजर आते हैं । तुरई स्वाद में काडवी और मीठी दोनों तरह की होती है ।
इसको भी पढ़ें - हमेशा स्वस्थ रहने के लिए रोज जौ खाएं
तोरई का वैज्ञानिक नाम लूफा एकटेगुला है जो कुकुरबिटास परिवार से संबंध रखता है । भारत में Tori का काफी अच्छी मात्रा में उत्पादन होता है मुख्य रूप से केरल , उड़ीसा , कर्नाटक , उत्तर प्रदेश और बंगाल मुख्य उत्पादक राज्य है ।
Turai ke fayde aur nuksan जानने के लिए इस लेख को आगे बढ़ते रहिए और तुरई के बारे में विस्तार से जानिए ।
तुरई की तासीर कैसी है - Turai Ki Taseer Kaise Hai
तुरई की तासीर ठंडी होती है और यह बहुत पाचक होती है खाने के बाद जल्दी हजम हो जाती है Turai ke fayde भूख को बढ़ाते हैं और गर्मी के मौसम में शरीर को ठंडा रखते है ।
![]() |
TURAI KI SABJI |
तुरई के फायदे - Ridge Gourd Benefits In Hindi
तुरई को जानने के लिए Turai benefits का मालूम होना भी जरूरी है तो आइए जानते हैं तुरई के फायदे ।
1. पाचन को मजबूत करें
Turai ke fayde आपकी पाचन क्रिया को मजबूत करने के लिए काफी उपयोगी साबित होते हैं क्योंकि तुरई में पानी की मात्रा और फाइबर की मात्रा काफी अच्छी होती है जो पाचन को बेहतर बनाने और मल को त्याग करने में आसानी पैदा करते हैं ।
तुरंत से खाना आसानी से पच जाता है और पेट से संबंधित समस्याएं पेट में गैस बनना पेट में मरोड़ होना है पेट में दर्द होना जैसी समस्याओं से राहत मिल जाती है इसके लिए तुरई का सूप बनाकर पीना पाचन क्रिया के लिए बहुत फायदेमंद होता है ।
2. दाद में फायदेमंद
Turai khane ke fayde शरीर में कहीं भी दाद खाज हो जाए तो उसको दूर करने के लिए काफी उपयोगी होते हैं इसके लिए पूरे के पत्तों को पीसकर इसका लेप बनाकर दाद से प्रभावित जगह पर लगाएं कुछ ही दिनों में इससे आराम मिल जाएगा क्योंकि तुरई और उसके पत्तों में एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं जो दाद , खाज व खुजली को दूर करने में बहुत ही उपयोगी होते हैं ।
इसको भी पढ़े - जानिए अस्थमा का कारगर इलाज
3. अस्थमा रोग में फायदेमंद
जिन लोगों को अस्थमा की शिकायत है या सांस लेने में परेशानी होती है ऐसे लोगों को Ridge gourd uses नियमित करते रहना चाहिए क्योंकि Ridge gourd benefits में अस्थमा रोग को दूर करने के गुण हैं उसके लिए अस्थमा रोगियों को तुरई का जूस सुबह शाम नियमित इस्तेमाल करना चाहिए और तुरई की सब्जी का सेवन करना चाहिए इससे अस्थमा रोग में में जल्दी आराम मिल जाता है ।
4. वजन घटाने में मददगार
जो लोग अपना वजन कम करने के लिए मेहनत करते हैं डाइट प्लान बनाते हैं उन लोगों को अपने खाने में Tori ke fayde नियमित उपयोग करना चाहिए । तुरई में कैलोरी काफी कम होती है जो हमारे शरीर के अतिरिक्त फेट को बढ़ने से रोकती है इसके अलावा तुरई मे पाया जाने वाला फाइबर पेट को देर तक भरा रखता है जिससे अतिरिक्त भूख नहीं लगती और वजन कम करने में मदद मिलती है ।
5. एनीमिया में फायदेमंद
Turai khane ke fayde एनीमिया रोग से रोकथाम करने में आपकी मदद कर सकते हैं क्योंकि तुरई में आयरन की काफी अच्छी मात्रा पाई जाती है और आयरन हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन को बढ़ाता है जिससे एनीमिया रोग से बचाव होता है क्योंकि ब्लड के कम होने से एनीमिया रोग होता है जिससे कमजोरी थकान महसूस होती है इसके लिए Turai ke sabji खाएं तुरई का जूस पिए या तुरई का सूप बनाकर उपयोग करें ।
6. कैंसर से बचाव करें
Tori khane ke fayde में एक खास बात यह भी मिलती है कि तोरई में anti-cancer गुण पाए जाते हैं जो हमारे शरीर को कैंसर जैसी घातक और जानलेवा बीमारी से बचा सकते हैं । कैंसर से पीड़ित रोगियों को तुरई की सब्जी खाने की सलाह दी जाती है हालांकि कैंसर का इलाज अपने चिकित्सक के द्वारा ही करें और तुरई का सेवन भी चिकित्सक के परामर्श के बाद ही करें ।
इसको भी पढ़ें - 15 मिनट में करें सिर दर्द का इलाज
7. सिर दर्द को दूर करे
जिन लोगों के अक्सर सिर में दर्द बना रहता है और इसके लिए दवाओं का इस्तेमाल करते हैं ऐसे लोगों को अपने खानपान में नियमित रूप से तोरई की सब्जी का सेवन करना चाहिए इसलिए कि तुरई के सेवन से सिरदर्द की समस्या को दूर किया जा सकता है क्योंकि इसमें anti-inflammatory और एनाल्जेसिक गुण होते हैं जो सिरदर्द दूर करने में मदद करते है ।
इसको भी पढ़ें - इम्युनिटी बढ़ाने के घरेलू आसान उपाय
8. इम्युनिटी को बढ़ाएं
हमारे शरीर के इम्यूनिटी सिस्टम के कमजोर होने से शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है जिससे शरीर कई रोगों से घिर जाता है Ridge gourd health benefits हमारी इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाते हैं क्योंकि तुरई में आयरन , मैग्नीशियम , विटामिन सी और जिंक जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारी इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाने का काम करते हैं इसलिए तुरई का नियमित सेवन करना इम्युनटी के लिए फायदेमंद होता है ।
9. पीलिया में फायदेमंद
जो लोग पीलिया रोग से परेशान हैं उन्हें अपने खाने में Turai ke sabji ke fayde का नियमित उपयोग करना चाहिए इससे पीलिया योग में राहत मिलेगी क्योंकि तुरई में हेपेटोप्रोटेटिव गुण पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के अंदर लीवर को क्षति होने से रोकते हैं और उस को मजबूत बनाते हैं इसके लिए तुरई की सब्जी का सेवन किया जाए वह तो इसके पप्पू को का पाउडर रोगी को सुनाए जाए इससे बहुत जल्द पीलिया रोग में फायदा मिलेगा ।
10. जोड़ों का दर्द ठीक करें
जोड़ों के दर्द से पीड़ित रोगियों को हरी सब्जियों का सेवन करना फायदेमंद माना जाता है इसके लिए आप Tori ke fayde का नियमित सेवन कर सकते हैं क्योंकि इसमें विटामिन सी , विटामिन डी पाया जाता है जो जोड़ों के दर्द , घुटनों के दर्द और गठिया में फायदेमंद होता है इसके लिए तुरई के गूदे को घुटने पर लगाने से दर्द में जल्दी राहत मिल जाती है ।
इसको भी पढ़ें - गंजापन दूर करने का चमत्कारी इलाज
11. बालों को स्वस्थ बनाएं
बाल झड़ रहे हो , टूट रहे हो या सफेद हो रहे हो इस समस्या से Ridge gourd benefits आपको बहुत जल्दी छुटकारा दिला सकते हैं तोरई का नियमित सेवन करने से आपके बाल मजबूत और कोमल बनते हैं क्योंकि तुरई में विटामिन सी पाया जाता है जो दो मुंहे बाल , ड्राइ बाल या सफेद बाल जैसी समस्याओं को दूर करते हैं और बालो को काले , घने और लंबे करते हैं ।
तुरई का पेस्ट बनाकर इसमें नारियल का तेल मिलाकर रख ले एक हफ्ते बाद उसको उबालकर छानकर अपने बालों में लगाएं हफ्ते में दो बार ऐसा करने से बालों की सारी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा बाल काले , घने , मजबूत और मुलायम बनेंगे ।
12. आंखों को स्वस्थ बनाएं
Turai ke fayde आंखों को रोगो से बचाकर स्वस्थ बनाए रखने में बहुत ही उपयोगी और कारगर माने जाते हैं क्योंकि तुरई में ल्यूनिन और एंटीऑक्सीडेंट जैसे तत्व होते हैं जो आंखों की रोशनी को पढ़ाते हैं साथ ही लंबे समय तक आंखों को स्वस्थ बनाए रखने में काफी मदद करते हैं इसलिए आंखों को स्वस्थ बनाने के लिए तोरई का सेवन करना फायदेमंद होता है ।
13. मधुमेह में फायदेमंद
मधुमेह रोगियों के लिए Tori khane ke fayde कारगर होते है क्योंकि तुरई में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा कम पाई जाती है जो ब्लड में शुगर के लेवल को normal करने मैं मदद करता है जिससे शुगर का लेवल नियंत्रित होकर शुगर रोग से बचाव किया जा सकता है । मधुमेह रोगी नियमित रूप से Turai ke sabji खाएं, Turai soup बनाकर उपयोग करें या Turai juice उपयोग करें यह शुगर के स्तर को नियंत्रित किया जा सकता है ।
14 . दिल को स्वस्थ बनाए
Turai khane ke fayde हमारे दिल को स्वस्थ बनाए रखने के लिए उपयोग किए जा सकते हैं क्योंकि तोरई में पोटेशियम की काफी अच्छी मात्रा पाई जाती है और पोटेशियम दिल को स्वस्थ बनाए रखने का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है । तुरई कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है दिल के रोगों से बचाता है और दिल को स्वस्थ बनाने में काफी मदद करता है ।
![]() |
TURAI SOUP |
तुरई के उपयोग - Ridge Gourd Uses In Hindi
तुरई को हम कई प्रकार से उपयोग करके Turai ke fayde हासिल कर सकते हैं आइए जानते हैं Ridge gourd uses।
• Turai ke sabji बनाकर सुबह या शाम हम कभी भी उपयोग कर सकते हैं ।
• Turai ke phool के पत्तों को पकोड़े बनाने में उपयोग किया जाता है ।
• तुरई के पत्तों को सुखाकर इसका पाउडर बनाकर उपयोग किया जाता है ।
• Turai soup बनाने में उपयोग किया जाता है ।
• कढ़ी बनाने में तुरई का उपयोग किया जाता है ।
• Turai juice बनाकर उपयोग किया जाता है ।
• आयुर्वेद में तुरई को एक औषधि के तौर पर रोगों का इलाज करने के लिए उपयोग किया जाता है ।
![]() |
TURAI ( RIDGE GOURD ) |
तुरई के नुकसान - Ridge Gourd Side Effects In Hindi
Turai ke fayde aur nuksan दोनों ही मिलते हैं किसी भी चीज को ज्यादा खाने से नुकसान भी हो सकते हैं आइए जानते हैं तुरई के नुकसान ।
• तुरई का अत्यधिक सेवन करने से उल्टी और दस्त की समस्या उत्पन्न हो सकती है ।
• स्तनपान कराने वाली महिलाएं और गर्भवती महिलाओं को Ridge gourd का ज्यादा सेवन करने से बचना चाहिए और अगर सेवन करना चाहे तो पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें ।
• Tori खाने से जिन लोगों को एलर्जी है और नेचुरल खाने से बचना चाहिए इससे समस्या और बढ़ सकती है ।
• दिल के रोगियों और लंबी बीमारी का इलाज करने वालों को Turai का सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर परामर्श करना चाहिए अन्यथा हानिकारक परिणाम हो सकते हैं ।
निष्कर्ष - CONCLUSION
तुरई के बारे में अपने विचार से पढ़ा और जाना कि तुरई के फायदे और उपयोग कितने ज्यादा मिलते हैं अब तुरई को अपने खाने में जगह देकर Turai ke fayde हासिल करें पर याद रखें किसी रोग के लिए अगर तुरई का इस्तेमाल करना हो तो पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें । आपको हमारा लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों में भी शेयर करें ।