![]() |
Chipkali ( Lizard ) |
छिपकली भगाने के उपाय और आने के कारण - Chipkali Bhagane Ka Upay Aur Aane Ke Karan
स्वस्थ जीवन के लिए शरीर का स्वस्थ होना जरूरी है इसके लिए पोषक आहार का लेना समय पर खाना खाना अपने दिनचर्या को सही करने के साथ-साथ साफ-सफाई का भी ख्याल रखना चाहिए इसके लिए हमें अपने घर के अंदर के रूम, लेट बाथ, किचन जैसी जगहों को भी साफ रखना चाहिए
अक्सर किचन में कीड़े, मकोड़े , मक्खी, मच्छर काकरोच और छिपकली आ जाती है और अपनी जगह बना लेती है यह हमारे किचन को गंदा करने के साथ ही खाने को भी दूषित कर देते हैं इसके लिए हमें छिपकली को भगाने का तरीका (Chipkali ko bhagane ka tarika) करना चाहिए वरना इससे स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है
इसको भी पढ़ें - चुटकियों में भगाए काकरोच अपने घर से
छिपकली के लार और मल में ऐसे बैक्टीरिया पाए जाते हैं जो खाने में लग जाएं तो खाने वाले को फ़ूड पाइजन हो जाता है और अगर छिपकली किसी खाने में गिर जाए और व्यक्ति उसको खा ले तो इससे जान का खतरा हो सकता है इसलिए छिपकली को घर से दूर रखना जरूरी इसके लिए छिपकली भगाने का तरीका (Chipkali bhagane ka tarika) अपनाना चाहिए है
इसको भी पढ़ें - नीम के 20 गज़ब के फायदे
हालांकि बाजार में छिपकली को भगाने के लिए दवाएं आपको मिल जाएंगे मगर यह दवाएं जहरीली होती हैं जो अगर खाद्य पदार्थ में लग जाएं तो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है उसके लिए आप घरेलू छिपकली भगाने का उपाय ( Chipkali bhagane ka upay) अपनाकर छिपकली को अपने घर से भगा सकते हैं
छिपकली का घर में आने का कारण
हमारे घर के कमरे , लेट - बाथ और किचन में साफ-सफाई के अभाव में छोटे-छोटे कीड़े दीवार और कोनों में अपनी जगह बना लेते हैं और अपना घर बना देते हैं यह छोटे-छोटे कीड़े मकोड़े छिपकली का भोजन है छिपकली इनको तलाश करते हुए घर के अंदर आ जाती है और उनसे अपनी भूख मिटाती है
इसको भी पढ़ें - 10 मिनट में घर से मच्छर भगाएं
रात के अंदर छिपकली ज्यादा घर के अंदर आती है क्योंकि बाहर अंधेरा होता है अंदर थोड़ी रोशनी होती जिसमें छोटे छोटे छोटे कीड़े मकोड़े लाइट के आसपास ज्यादा मिलते हैं छिपकली उनको तलाश करने के लिए घर के अंदर किचन , रूम या लेट बाथ में घुस जाती है और उनको अपना भोजन बनाती है छिपकली से कैसे बचा जाए ( How to get rid of lizard) इसके लिए इस लेख को आगे पढ़ते रहिए
![]() |
Chipkali ( Lizard ) |
छिपकली कैसे भगाएं - Chipkali Kaise Bhagaye
छिपकली को घर से भगाने के लिए हम आपको कुछ खास छिपकली भगाने का तरीके (Chipkali bhagane ka tarika) बता रहे हैं जिनके द्वारा आप अपने घर से छिपकली को बहुत आसानी से और हमेशा के लिए भगा सकते हैं आइए जानते हैं वह उपाय क्या है
1. अंडे का छिलका
अंडा खाकर हम इसका छिलका फेंक देते हैं पर क्या आप जानते हैं कि अंडे का छिलका छिपकली को भगाने का (Chipkali bhagane ka upay) बहुत पुराना और असरदार उपाय है
जब भी अंडा खाए तो इसके छिलके को धोकर साफ करके छिपकली जहां-जहां रहती है और जिस जगह से आती है वहां रखें अंडे के छिलके की गंध से छिपकली घर से भाग जाएगी
इसको भी पढ़ें - हर बीमारी में उपयोगी कालीमिर्च
2. कालीमिर्च पाउडर
काली मिर्च पाउडर को भी आप छिपकली को घर से कैसे भगाए (Lizard ko ghar se kaise bhagaye) इसके लिए उपयोग कर सकते हैं इसके लिए एक स्प्रे की बोतल लीजिए उसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं और फिर काली मिर्च पाउडर को उस में डाल कर अच्छे से खोल दे अब इस पानी से छिपकली की जगहों पर स्प्रे करें इसकी गंद से छिपकली घर छोड़ कर चली जाएगी
3. लहसुन का रस
लहसुन हम खाने में इस्तेमाल करते हैं पर इससे छिपकली को भगाने में भी उपयोग किया जा सकता है लहसुन का रस लीजिए इसमें थोड़ा सा प्याज का रस मिलाएं फिर इसको एक स्प्रे की बोतल में डालकर इससे छिपकली की जगहों पर कोनों में छिपकली के आने के रास्ते पर स्प्रे करें इसकी गंध से छिपकली घर से बाहर चली जाएगी
इसको भी पढ़ें - जानिए प्याज़ के चमत्कारी फायदे
4. प्याज
प्याज की गंध को छिपकली पसंद नहीं करती उसकी गंध सूंघ कर भाग जाती है छिपकली को घर से भगाने के लिए प्याज के छोटे-छोटे पीस कर ले फिर इसको कई जगह धागे से बांध कर कश कोनो में , छिपकली आने वाले रास्तों पर टांग दे या रख दे इसकी गंध सूंघकर छिपकली घर छोड़कर भाग जाएगी
5. बर्फ का पानी
छिपकली को बर्फ का ठंडा पानी बिल्कल पसंद नही बरफ के पानी से छिपकली दूर भागती है इसके लिए एक स्प्रे की बोतल में बर्फ का ठंडा पानी डालें फिर जब छिपकली आए तो स्प्रे बॉटल से छिपकली पर स्प्रे करें कुछ दिन तक ऐसा करते रहेंगे तो छिपकली हमेशा के लिए घर में आना छोड़ देगी क्योंकि वह बर्फ के ठंडे पानी से बहुत घबराती है
6. काफी
कॉफी पाउडर को हम पीने में इस्तेमाल करते हैं उसका स्वाद भी लेते हैं पर आपको शायद यह नहीं मालूम कि काफी पाउडर छिपकली से कैसे बचा जाए (How to get rid of lizard) इसमें भी हमारी मदद कर सकता है इसके लिए काफी पाउडर में थोड़ा सा तंबाकू मिलाकर इसकी छोटी-छोटी गोलियां बनाकर छिपकली के रास्ते में वह कोनो में और जहां जहां छिपकली आती है वहां रख दे इससे छिपकली घर छोड़कर चली जाएगी दोबारा कभी नहीं आएगी
7. मोर का पंख
मोर का पंख देखने में बहुत सुंदर होता है और अगर इसको घर में रखा जाए तो यह हमारे घर की शोभा भी बढ़ाता है पर आपको यह नहीं मालूम होगा कि मोर के पंख से छिपकली डरती है आप छिपकली भगाने के तरीके (Chipkali bhagane ke tarika) के लिए मोर के पंखों को घर में , किचन में और जहां से भी छिपकली के आने या रहने की जगह हो वहां मोर का पंख रख दें या टांग दे इससे छिपकली डरकर घर से बाहर चली जाएगी और दोबारा नहीं आएगी
8. केरोसीन तेल
घर से छिपकली कैसे भगाए (Ghar se chipkali kaise bhagaye) इसके लिए आप केरोसिन तेल का भी उपयोग कर सकते हैं इसकी खुशबू से छिपकली दूर भाग जाती है इसके लिए एक स्प्रे की बोटल थोडा सा तेल डालें फिर इससे घर के कोनों में छिपकली के आने और जाने वाली जगहों पर और उसके रहने की जगहों पर स्प्रे करें और छिपकली पर भी स्प्रे करें इससे छिपकली घर छोड़कर भाग जाएगी कुछ दिन तक केरोसिन का स्प्रे करने से छिपकली हमेशा के लिए आना बंद हो जाएंगे
9. फिनाइल
फिनाइल की गोलियां छिपकली भगाने के उपाय (Chipkali bhagane ka upay) में काम आ सकती है क्योंकि इसकी स्मेल से छिपकली दूर भागती है इसके लिए छिपकली के आने जाने वाले रास्ते घर के कोने और जहां जहां छिपकली रहती है वहां पर फिनाइल की गोलियों को डाल दें इसकी गंध से छिपकली घर छोड़कर भाग जाएगी पर याद रखें विनायक की गोलियों को अपने खाद्य पदार्थ और बच्चों से दूर रखें यह हानिकारक हो सकती है
इसको भी पढ़ें - नींबू के 20 चमत्कारी फा़यदे
10 . नींबू
नींबू के रस को थोड़ा सा पानी का मिक्स करें और एक स्प्रे बॉटल में डालें फिर इससे घर के कोनों में और छिपकली के आने-जाने वाले रास्तों पर स्प्रे करें इसकी स्मेल से छिपकली जल्दी घर छोड़ कर भाग जाती है आप लेमन ग्रास का भी इस्तेमाल कर सकता है इसकी खुशबू घर को महकाती है और इसकी खुशबू से छिपकली घर छोडकर कर भाग जाती हैं
![]() |
Chipkali ( Lizard ) |
छिपकली से होने वाली बीमारियां
साधारण सी दिखने वाली छिपकली का हमारे स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और इससे कई तरह की बीमारियां भी हो सकते हैं आइए जानते हैं
• छिपकली के मल और लार में ऐसे बैक्टीरिया पाए जाते हैं जो खाद पदार्थ में लग जाएं तो इसको खाने से फूड प्वाइजनिंग हो सकता है
• छिपकली के शरीर से रिसने वाला पदार्थ अगर हमारे शरीर से लग जाए तो इससे इंफेक्शन हो सकता है
• छिपकली अगर खाने में गिर जाए तो यह खाने को जहरीला कर देती है जो खाना खाने वाले के लिए जानलेवा हो जाता है
निष्कर्ष - CONCLUSION
छिपकली के बारे में आपने विस्तार से पड़ा कि छिपकली हमारे घर में क्यों आती हैऔर छिपकली को हम किस तरह से अपने घर से भगा सकते हैं तो अब छिपकली को भगाने के घरेलू उपाय से आप अपने घर से छिपकली को भगाकर अपने खाद पदार्थ को सुरक्षित कर सकते हैं इसके लिए आप छिपकली के बारे में अपने चिकित्सक से परामर्श करें फिर इन घरेलू उपाय का उपयोग करें हमारा लेख आपको अच्छा लगा हो तो कृपया अपने दोस्तों में शेयर
TAGS
# Chipkali Bhagane Ka Tarika
# Chipkali Kaise Bhagaye
# Chipkali Bhagane Ka Upay
# How To Get Rid OF Lizard