![]() |
Totlapan |
बच्चों का तोतलापन कैसे दूर करे, उसके कारण और लक्षण - Bacho Ka Totlapan Kaise Dure Kare ,Uske Karan Aur Lakshan
Totlapan या तुतला के बात करना एक आम समस्या है जो अक्सर छोटे बच्चों में पाई जाती है पर अगर इसका समय Totlapan ka ilaj न किया जाए तो यह बच्चे बड़े होकर भी तुतलाकर बात करने वाले बन जाते हैं
इसको भी पढ़ें - बच्चों को भूख ना लगे तो करें यह कारगर उपाय
Tutlane से बच्चे अपनी बात को सही अंदाज में लोगों को बता नहीं पाते और जो बात कहते हैं वह लोग समझ नहीं पाते जिससे बच्चों के अंदर बात करने की झिझक पैदा हो जाती है और एक हीन भावना घर कर जाती है
Totlapan kaise thik kare इसके लिए अपने विशेषज्ञ से परामर्श करें और Totlapan ka gharelu ilaj करके आप बच्चों के तोतलेपन की इस समस्या को दूर करने सकते हैं और बच्चे शब्दों के सही उच्चारण के साथ बोल सकते हैं और अपनी बात को अच्छी तरह कह सकते हैं
आइए हम सब से पहले ही यह जानते हैं कि तोतलापन क्या होता है इसके कारण और लक्षण क्या है और हम Totlapan kaise dure kare आइए जानते हैं
तोतलापन क्या होता है - Totlapan Kya Hota Hai
बच्चों का किसी बात को सही शब्दों के साथ न बोलना जिसे स्पीच प्रॉब्लम कहा जाता है इसमें बच्चा किसी बात को सही शब्दावली के साथ और सही उच्चारण के साथ नहीं बोल पाता जिसे Tutlana कहते हैं ।
इसको भी पढ़ें - बच्चों की हाइट बढ़ाए डाइट से
किसी किसी बच्चे के बोलने में काम आने वाली पेशियों के स्नायु का नियंत्रण दोषपूर्ण हो जाता है जिसकी वजह से किसी भी शब्द को बोलने में रुकावट आती है जिसके कारण बोलने में तोतलापन आ जाता है यह समस्या जीभ मोटे होने के कारण ही उत्पन्न होती है
तुतलाना में बच्चा किसी बात के शब्दों को सही उच्चारण के साथ नहीं बोल पाता जिससे लोगों को वह बात सही समझ में नहीं आती बच्चा कहना कुछ चाहता है और उसकी जबान से बात गलत निकलती है जैसे टाटा बोलने पर ताता निकलता है Totlapan ka ilaj आप घरेलू उपाय के द्वारा भी कर सकते हैं
![]() |
Totlapan |
बच्चों के तोतलापन के कारण - Totlapan Ke Karan
बच्चों के Totlapan के कई कारण हो सकते हैं हम आपको कुछ मुख्य कारण बता रहे हैं जिनसे Totlapan kaise dure kare आप जान सकते है
• बच्चे की जीभ चिपकी हुई होती है जिसके कारण वह तुतलाता है
• मानसिक समस्या के कारण बच्चा तुतला सकता है
• बच्चे शब्दों को सही से सीख नहीं पाते जिसके कारण उच्चारण गलत हो जाता है
• जीभ का मोटा होने के कारण भी बच्चे सही से बोल नहीं पाता
• बच्चे का कम सुनना या बिल्कुल नहीं सुनना
• बच्चे का समय से पहले जन्म होना
• बच्चे का जन्म से ही लंबी बीमारी में ग्रस्त होना
तोतलापन के लक्षण - Totlapan Ke Symptoms
बच्चों के तुतलाना के कई लक्षण हो सकते हैं हम आपको कुछ खास लक्षण बता रहे हैं इससे आप Bacho ka Totlapan kaise dure kare के उपाय आसानी से कर सकते
• बच्चों का कम बोलना कम बात करना
• बच्चों का धीरे बोलना
• बोलने में समय लगाना
• शब्द का उच्चारण करने में वक्त लगना
• मुश्किल शब्दों का प्रयोग कम करना
• शब्दों का क्रमवार गलत करना
• दूसरे बच्चों के मुकाबले में शब्दावली कम होना
• आत्मविश्वास की कमी होना
![]() |
Totlapan |
तोतलापन कैसे दूर करें - Totlapan Kaise Dure Kare
Totlapan kaise thik kare इसके हम आपको कुछ कारगर घरेलू उपाय बता रहे हैं इन उपाय से बच्चों का तोतलापन दूर किया जा सकता है आइए जानते हैं वह कारगर उपाय क्या है
इसको भी पढ़ें - जानिए दालचीनी के चमत्कारी फा़यदे
1. दालचीनी
Tutlana वाले बच्चों को दालचीनी खिलाना चाहिए इससे बहुत जल्दी फायदा मिल सकता है रोजाना दिन में तीन बार दालचीनी के टुकड़े को मुंह में रखकर चबाएं और उसके रस को चूसते रहे इससे आवाज साफ हो जाती है और तुतलाना भी ठीक हो जाता है कुछ हफ्ते इस Totlapan ka ilaj को करते रहे
इसको भी पढ़ें - जानिए फिटकरी के अद्भुत फायदे
2. फिटकरी
Tutlana वाले बच्चों को फिटकरी खिलाना फायदेमंद होता है रोजाना रात को मूंग की दाल के बराबर एक फिटकरी कटवा बच्चे के मुंह में रख दे और उसको सुला दे कुछ दिन Totlapan ka ilaj करने से बच्चों का तुतलाना ठीक हो जाता है साफ बोलने लगते हैं और आवाज भी अच्छी हो जाती है
इसको भी पढ़ें - कलौंजी के हैरतअंगेज फायदे
3. कलौंजी का तेल
कलौंजी का तेल Totlapan ka ilaj करने में बहुत कारगर होता है एक चम्मच कलौंजी के तेल में दो चम्मच शहद मिलाकर बच्चे की जीभ पर दिन में दो बार लगाएं इससे शरीर को कैल्शियम मिलता है दांत मजबूत होते हैं और तोतलापन ठीक हो जाता है
4. नींबू
Totlapan ka gharelu ilaj के लिए आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं गर्म पानी में नींबू को निचोड़े और सुबह शाम इस पानी से बच्चे को कुल्ला कराएं यह आवाज को साफ करता है और तुतलाना को दूर करता है
5. धनिया
धनिया और अमलतास का गूदा मिलाकर अच्छी तरह बारीक पीस लें फिर इसमें से तीन चम्मच रोजाना एक गिलास पानी में घोलकर कुल्ला करें कुछ महीने ऐसा कुल्ला करने से तुतलाना ठीक हो जाता है आवाज साफ निकलने लगती है
इसको भी पढ़ें - जानिए आंवला खाने के जबरदस्त फायदे
6. आंवला
तुतलाकर बोलने वाले बच्चों को रोजाना एक हरा आंवला चबाकर खिलाना चाहिए यह जीभ को पतला करता है आवाज को साफ करता है मुंह की गर्मी को दूर करता है और तुतलाना को ठीक कर देता है
इसको भी पढ़ें - जानिए बादाम के 15 चमत्कारी फा़यदे
7. बादाम
तुतलाना वाले बच्चे को सात बादाम में सात कालीमिर्च मिलाकर थोड़ा सा पानी के साथ पीस लें फिर इस की चटनी बनाएं इस चटनी में मिश्री मिलाकर रोजाना सुबह खाली पेट खिलाए इस Totlapan ka ilaj से तुतलाना ठीक होता है आवाज साफ हो जाती है
8. मक्खन और कालीमिर्च
बच्चों का Tutlana kaise thik kare इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ दिन तक रोजाना सुबह मक्खन में काली मिर्च पाउडर मिलाकर खिलाएं इससे बच्चों का तुतलाना ठीक हो जाएगा और बोलचाल व आवाज साफ हो जाएगी
इसको भी पढ़ें - रोज़ एक चम्मच शहद खाएं अपनी उम्र बढ़ाएं
9. सुहागा और शहद
फूले हुए सुहागे को शहद में मिलाकर बच्चे की जीभ पर रगड़ने से तुतलाने वाले बच्चे और हकलाने वाले बच्चों की जबान ठीक हो जाती है साफ हो जाती है बोलचाल सही हो जाता है और इस Totlapan ke gharelu ilaj से तुतलाना और हकलाना दूर हो जाता है
10. तेजपात
तेजपाल से आप बच्चों के Totlapan ka ilaj बहुत आसानी से कर सकते हैं इसके लिए तेजपाल को जीभ के नीचे रख दें इसे कुछ दिन तक करते रहने से रुक रुक के बच्चों का बोलना, तुतलाके बोलना या हकला के बोलने की समस्या दूर हो जाती है
![]() |
Totlapan |
बच्चों को क्या खिलाएं - Bacho Ko Kya Khilaye
तोतलेपन में बच्चों को खिलाने में इहतियात करना चाहिए सही खाना खाने से से बच्चों के Totlapan ka ilaj करना संभव है ।
• बच्चों को सबज़ियो में मेथी, पालक , चौलाई , लौकी, शलजम खिलाना चाहिए
• बच्चों को फलों में अंगूर , अनार , पपीता, सेब, कलौंजी और आवंला खिलाना चाहिए
• बच्चों को रात को सोते समय दूध में खजूर या छुआरा उबालकर खिलाना चाहिए
• बच्चों को मक्खन में पिसी हुई बादाम मिलाकर खिलाना चाहिए
• बच्चों को गेहूं के आटे की रोटी , चावल, मूंग , अरहर और मसूर की दाल खिलाना चाहिए
बच्चों को क्या नहीं खिलाएं - Bacho Ko Kya Nahi Khilaye
अगर तोतलेपन वाले बच्चों को कुछ चीजें खिलाने से परहेज़ करा जाए तो Totlapan ka ilaj का इलाज करना बहुत आसान हो जाता है और बहुत जल्दी इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है आइए जानते हैं वह चीजें क्या है
• बच्चों को उड़द और चने की दाल नहीं खिलाना चाहिए
• कटहल और आलू नहीं खिलाना चाहिए
• अंडा, मछली और मांस कम खिलाना चाहिए
• बहुत कड़क चाय, कॉफी और सूप नहीं पिलाना चाहिए
निष्कर्ष - CONCLUSION
Bacho ka totlapan kaise dure kare इस बारे में आपने विस्तार से जाना कि बच्चों के तोतलापन होने के कारण क्या है उसके लक्षण क्या है और इस समस्या को किस तरह से घरेलू उपाय से हम दूर कर सकते हैं पर याद रखें किसी भी घरेलू उपाय को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें और इस समस्या के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर से संपर्क करें आपको हमारा लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें
TAGS
# Totlapan ka ilaj
# Totlapan ka gharelu ilaj
# Totlapan kaise thik kare
# Totlapan kaise dure kare
# Bacho ka totlapan kaise dure kare