![]() |
Ashwagandha |
अश्वगंधा आयुर्वेदिक औषधियों में बहुत लोकप्रिय नाम है और इसका सदियों से रोगों का इलाज करने में इसतेमाल किया जाता आ रहा है और लोग अश्वगंधा के फायदे ( Ashwagandha Ke Fayde ) भी हासिल कर रहे हैं क्योंकि अश्वगंधा एक चमत्कारी जड़ी बूटी के रूप में जानी जाती है
इसको भी पढ़ें - बादाम के 15 चमत्कारी फायदे
अश्वगंधा के फायदे शारीरिक कमजोरी दूर करने , यौन शक्ति बढ़ाने, तनाव को दूर करने, चिंता को भगाने जैसे रोगों के लिए खास तौर पर इस्तेमाल किया जाता है और इन रोगों में चमत्कारी फायदे भी नजर आते हैं
आयुर्वेद के शोधकर्ताओं का मानना है कि अश्वगंधा का नियमित सेवन करने से वयक्ति को घोड़े जैसी ताकत और योग शक्ति मिल सकती है अश्वगंधा के बारे में और जानने के लिए आगे बढ़ते रहेंगे और जानिए अश्वगंधा क्या है और अश्वगंधा के फायदे (Ashwagandha Benefits) क्या हो सकते हैं
अश्वगंधा क्या है - What Is Ashwagandha
अश्वगंधा एक जड़ है जो औषधि के रूप में इस्तेमाल की जाती है इसकी जड़ और पत्तों में घोड़े के पेशाब और पसीने जैसी गंध आती है इसलिए इसका नाम अश्वगंधा ( Ashwagandha) रखा गया है
अश्वगंधा की जड़ ऊपर से मटमैली दिखती है और अंदर से यह सफेद होती है वैसे यह कठोर, मोटी या पतली हो सकती है इसकी लंबाई लगभग 4 इंच से 8 इंच तक होती है
इसको भी पढ़ें - मेथी की भाजी के अद्भुत फायदे
अश्वगंधा की जड़ को छाया में सुखाकर उपयोग (Ashwagandha Uses) किया जाता है यूनानी भाषा में इसे सौदा और सकता कहा जाता है आधुनिक वैज्ञानिकों के मतानुसार यह एक उत्तम पोषटिक जड़ है जो खाने में तेज और कड़वी लगती है
अश्वगंधा के बारे में और विस्तार से जानने के लिए इसलिए को आगे बढ़ते रहिए इसमें हम आपको अश्वगंधा के फायदे ( Ashwagandha Ke Fayde ) इसको कितना और कब खाना चाहिए और इससे होने वाले नुकसान के बारे में आपको बताएंगे
इसको भी पढ़ें - पुदीने की चाय से पाएं ताजगी
![]() |
Ashwagandha Powder |
अशवगंध की तासीर - Ashwagandha Ki Taseer
अश्वगंधा की तासीर गर्म होती है यह शरीर में गर्मी पैदा करती है इसलिए इसको दूसरी जड़ी बूटियों के साथ मिलाकर खाना चाहिए जिससे शरीर में गर्मी ज्यादा उत्पन्न ना हो
अशवगंध कैसे खाना चाहिए - Ashwagandha Ko Kaise Khaye
अश्वगंधा को चूर्ण बनाकर खाना बहुत आसान है इसके चूर्ण को दूध, शहद, पानी या अन्य जड़ी बूटियों के साथ मिलाकर खाया जा सकता है। अश्वगंधा की चाय और कैप्सूल भी बाजार में आसानी से मिल जाते है इसको भी उपयोग किजा सकता है ।
अशवगंध कब खाना चाहिए - Ashwagandha Ko Kab Khaye
अश्वगंधा को खाने के बाद खाना चाहिए खाली पेट खाने से किसी किसी को नुकसान हो जाता है । रात को सोने से पहले अश्वगंधा को दूध के साथ भी उपयोग किया जा सकता है । वैसे अश्वगंधा को अपने वेद या हकीम से परामर्श करके खाना चाहिए ।
![]() |
Ashwagandha |
अश्वगंधा के फायदे - Ashwagandha Benefits In Hindi
अशवगंध को सही समय पर और सही मात्रा में खया जाए तो इससे बहुत फायदे (Ashwagandha ke Fayde) मिल सकते हैं आइए हम आपको बताते हैं अश्वगंधा के फायदे
इसको भी पढ़ें - मर्दाना शक्ति बढ़ाएं दही के फायदे
1. मर्दाना शक्ति बढ़ाए
आधा चम्मच अश्वगंधा के चूर्ण को सुबह-शाम गर्म दूध से कुछ दिन लेते रहें इससे गलत कुसंगतियों से होने वाली दुर्बलता दूर होगी मर्दाना शक्ति बढ़ेगी ।
आधा चम्मच देस घी में एक चम्मच अश्वगंधा चूर्ण 2 चम्मच शहद को एक गिलास मिश्री वाले दूध में मिलाकर खाली पेट नियमित इस्तेमाल करें यौन दुर्बलता, शारीरिक दुर्बलता दूर होगी और मर्दाना शक्ति बड़ेगी इसको तीन से चार महीने इस्तेमाल करते रहें ।
इसको भी पढ़ें - रोजाना शहद खाएं अपनी उम्र बढ़ाएं
2. बुढ़ापा दूर करे
अश्वगंधा के नियमित खाने ( Ashwagandha khane Ke Fayde) से बुढ़ापा नहीं आता, चिंता और मानसिक तनाव दूर होता है अच्छी नींद आती है शरीर को ताकत मिलती है
अश्वगंधा के तेल की शरीर पर मालिश करने से शरीर बलवान होता है बीमारियां दूर होती है स्नायु संस्थान बलवान बनता है और रोग निरोधक शक्ति बढ़ती है और नींद भी अच्छी मिलती
इसको भी पढ़ें - बलवान बनाएं नारियल के फायदे
3. दुर्बलता दूर करे
अश्वगंधा और सफेद मूसली को बराबर मात्रा में लें फिर उसको अच्छी तरह बारीक कूट ले और इसको छानकर इसमें पिसी हुई मिश्री मिलाकर एयरटाइट बोतल या डब्बे में भरकर रख लें
इस मिश्रण में से एक चम्मच सुबह-शाम दूध के साथ सेवन करें 3 महीने तक ( Ashwagandha Benefits For Men) सेवन करने से हर तरह की शारीरिक दुर्बलता दूर होगी
इसको भी पढ़े - याददाश्त बढ़ाने के घरेलू उपाय
4. याददाश्त बढ़ाए
लंबी बीमारी , बढ़ती हुई उमर या मानसिक कमजोरी की वजह से याददाश्त कमजोर हो जाती है अपनी याददाश्त को बेहतर बनाने के लिए अश्वगंधा और ब्राह्मी का चूर्ण एक एक चम्मच मिलाकर शहद के साथ सेवन करें
अश्वगंधा , मुलहठी और शंखपुष्पी को बराबर मात्रा में मिलाकर चूर्ण बना लें फिर इसमें से आधा चम्मच दूध के साथ रोजाना सुबह सेवन करें इसस आपकी याददाश्त पड़ेगी
इसको भी पढ़े - 15 मिनट में करें सिर दर्द का इलाज
5. आधे सिर का दर्द दूर करे
आधे सिर में दर्द हो रहा हो तो इसको दूर करने के लिए अश्वगंधा की ताजी जड़ों को पानी में दो-तीन घंटे के लिए भिगो दें फिर इसमें से निकाल कर इसको पत्थर या सिल पर घिसे फिर इसके पेस्ट को अपने माथे पर लगाएं
अश्वगंधा के चूर्ण को एक चम्मच सुबह एक चम्मच शाम को दूध के साथ सेवन करें इस घरेलू उपाय से आधे सीसी के दर्द में आपको जल्दी आराम मिल जाएगा
6. बांझपन दूर करे
एक चम्मच अश्वगंधा चूर्ण को दो कप पानी में हल्की आंच पर उबाले और मासिक स्राव के वक्त महिला को पिलाएं इससे (Ashwagandha Benefits For Women) बहुत जल्दी बांझपन दूर होता है और संतान उत्पत्ति होती है
एक चम्मच अश्वगंधा के चूर्ण को गाय के दूध के साथ सुबह खिलाने से स्त्री की गर्भधारण करने की संभावनाएं पैदा हो जाती है साथ में खाने में दूध चावल ज्यादा लेना चाहिए
इसको भी पढे़ - पलभर में पाएं कमर दर्द से छुटकारा
7. कमर दर्द ठीक करे
विदारीकंद अश्वगंधा चूर्ण को बराबर मात्रा में मिलाएं फिर इसमें 2 गुना मिश्री को मिलाकर पीस लें फिर से बने हुए चूर्ण में से एक चम्मच सुबह, दिन और रात को उपयोग करें कमर के दर्द में आराम मिल जाएगा
अश्वगंधा चूर्ण में पिसी शकर को बराबर मात्रा में मिलाकर रोजाना सुबह-शाम गर्म पानी से उपयोग करने करें इस (Ashwagandha Churna Benefits) से कमर दर्द में आराम मिलता है
इसको भी पढ़े - चुटकियों में करें घुटनों के दर्द का इलाज
8. जोड़ों का दर्द ठीक करे
अश्वगंधा चूर्ण 100 ग्राम बादाम 100 ग्राम मिलाएं और इसको अच्छी तरह कूटकर पीस लें और पुड़िया बना ले और रोजाना एक पुड़िया गर्म दूध के साथ 30 दिन तक खिलाए जोड़ों के दर्द में रोगी को आराम मिल जाएगा
अगर बारिश के मौसम में जोड़ों में दर्द ज्यादा हो रहा हो तो अश्वगंधा चूर्ण ( Ashwagandha Powder Benefits) का आधा चम्मच पानी के साथ सुबह-शाम खाएं इससे जोड़ो के दर्द में जल्दी आराम मिल जाएगा
9. गठिया रोग ठीक करे
200 ग्राम अश्वगंधा जड़ी को दूध में उबालकर साफ कर लें फिर इसको पीसकर इसमें 200 ग्राम पिसी हुई शकर मिलाएं और चूर्ण को छानकर एक एयरटाइट कांच की बोतल में भरकर रख लें
बाटला मे रखे चूर्ण में से एक एक चम्मच सुबह शाम गर्म दूध के साथ गठिया रोगी को पिलाएं यह रामबाण इलाज है इस ( Ashwagandha Ke Fayde) से गठिया रोग से बहुत जल्दी मुक्ति मिल जाएगी
10. श्वेत प्रदर में फायदेमंद
महिलाओं में श्वेत प्रदर की समस्या एक आम बात है इसमें गुप्तांग से सफेद पानी निकलता रहता है जिससे शरीर में कमजोरी और थकावट सी महसूस होने लगती है इस समस्या को दूर करने के लिए अश्वगंधा (Ashwagandha Benefits For Women) का उपयोग बहुत फायदेमंद है
अश्वगंधा का चूर्ण और पिसी मिश्री एक एक चम्मच बराबर मात्रा में मिलाकर एक कप गर्म दूध के साथ सुबह शाम नियमित रूप से एक महीने खिलाने से श्वेत प्रदर की समस्या दूर होती है और शरीर की कमजोरी और थकान भी खत्म हो जाती है
![]() |
Ashwagandha Oil |
अश्वगंधा के नुकसान - Ashwagandha Side Effect In Hindi
अश्वगंधा के फायदे ( Ashwagandha Ke Fayde) तो बहुत है पर इसका अत्यधिक सेवध करने से नुकसान भी हो सकते हैं आइए अशवगंध से होने वाले नुकसान क्या है जानते हैं
• लो बीपी वाले मरीजों को अश्वगंधा का सेवन करने से बचना चाहिए बल्कि अपने डॉक्टर से परामर्श के बाद ही इसका उपयोग करें
• अश्वगंधा का अत्यधिक सेवन करने से डायरिया की समस्या उत्पन्न हो सकती है इसलिए आवश्यकतानुसार ही इसका सेवन करें
• गर्भवती महिलाओं को अशवगंध का अत्यधिक सेवन करने से बचना चाहिए व अपने डॉक्टर से परामर्श करके ही उपयोग करें
• अशवगंध के अत्यधिक सेवन से मतली, जी मिचलाना और उल्टी की समस्या उत्पन्न हो सकती है
• अश्वगंधा का अत्यधिक सेवन करने से हाथ पैरो में दर्द और थकान की समस्या हो सकती है
निष्कर्ष - CONCLUSION
अश्वगंधा के बारे में आपने इस लेख में विस्तार से पढ़ा और जाना की अश्वगंधा में कितने ज्यादा औषधीय गुण है । यह हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और रोगों से बचाने में कितनी मददगार है । अश्वगंधा को घरेलू नुस्खों के तौर पर हम उपयोग कर सकते हैं पर याद रखें किसी दवा के तौर पर या किसी रोग को दूर करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें उसके बाद ही इसको उपयोग करे । आपको हमारा लेख अच्छा लगा हो तो इसको अपने दोस्तों में शेयर करें ।
TAGS
# Ashwagandha Ke Fayde
# Ashwagandha Khane Ke Fayde
# Ashwagandha Benefits In Hindi
# Ashwagandha Podwer Benefits In Hindi
# Ashwagandha Side Effects