![]() |
Red Rose |
गुलाब के फा़यदे उपयोग और नुक़सान - Rose Benefits , Uses & Side Effects In Hindi
गुलाब का फूल दुनिया में सबसे ज्यादा मशहूर फूलों में से एक है खूबसूरत , खुशबूदार और Rose Benefits भी बहुत है यह हमारे घर की खूबसूरती को बढ़ाता है हमारे मन को प्रसन्न कर देता है और घर को महका देता है और हमारे शरीर को तरोताजा कर देता है
इसको भी पढ़ें - थकान को भगाएं घरेलू उपाय
हालांकि गुलाब का फूल प्रेम का प्रतीक माना जाता है हम उसको अपने घर बगीचे में लगाते हैं पर Rose Flower Benefits बहुत कम लोग जानते हैं गुलाब का फूल इसकी पंखड़ियां , इसका पानी , इसका गुलकंद और गुलाब की बनी चाय हमारे लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है
इसको भी पढ़ें - जानिए चीकू के जबरदस्त फायदे
इस लेख मैं हम आपको बताएंगे कि Rose Patals Benefits और गुलाब का रस कितना फायदेमंद होता है साथ ही गुलाब हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के साथ ही हमें रोगों से किस तरह बचा सकता है
![]() |
Blue Rose |
गुलाब क्या है - What Is Rose Flower
गुलाब एक फूल है जो अपनी सुंदरता , कोमलता और सुंगध की वजह से बहुत प्रसिद्ध है यह देखने में जितना सुंदर और खुशबूदार होता है उतना ही Rose Benefits In Hindi हैं कयोंकि यह हमारे दिल को प्रसन्न और रोगमुक्त करता है
गुलाब की 100 से ज्यादा जातियों पाई जाती हैं अधिकांश जातियां एशिया उसके अलावा यूरोप ,उत्तर अमेरिका और अफ्रीका में पाई जाती है Rose Plants बहुवर्षीय होता है जिसमें सुंदर फूल के साथ पत्तियाँ और कांटे लगे रहते हैं
गुलाब का फूल प्रेम और शांति का प्रतीक है अक्सर शादियां , त्योहार और खुशी में इसको दिया जाता है भारत में 12 फरवरी को Rose Day मनाया जाता है यूरोप के कुछ देशो में Rose Flower को राष्ट्रीय पुष्प माना जाता है
इसको भी पढ़ें - जानिए सौंफ के जबरदस्त फायदे
गुलाब के फूल के प्रकार - Types Of Roses In Hindi
• लाल गुलाब :- सबसे ज्यादा लोकप्रिय लाल गुलाब होता है यह खासतौर से प्यार - मोहब्बत का प्रतीक होता है
• सफेद गुलाब :- शुद्धता का प्रतीक होता है अगर आप से कोई गलती हो गई हो तो उसकी माफी के लिए सफेेेद गुलाब दे सकते हैं
• औरेंज गुलाब :- उत्साह का प्रतीक होता है जब आप किसी बात या काम के लिए उत्साहित हो तो उसे बताने के लिए ऑरेंज गुलाब दे सकते हैं
• गुलाबी गुलाब :- यह गुलाब तारीफ का प्रतीक माना जाता है अगर किसी ने आपके लिए अच्छा काम करा हो तो तारीफ के तौर पर यह गुलाब दे सकते हैं
• काला गुलाब :- काला गुलाब दुश्मनी का प्रतीक होता है जब आपकी किसी से दुश्मनीी हो तो उसेे काला गुलाब देकर दुश्मनी जता सकते हैं
• पीला गुलाब :- यह गुलाब सच्ची दोस्ती का प्रतीक होता है जब आप किसी को अपना हमेशा के लिए सच्चा दोस्त बनाना चाहते हैं तो उसे पीला गुलाब दे सकते हैं
• हरा गुलाब :- हरा गुलाब सुख का प्रतीक होता है जब आप किसी को शुभकामना देना चाहते हैं तो उसेे हरा गुलाब दे सकते हैं
• नीला गुलाब :- यह गुलाब शांति का प्रतीक होता है जब आप किसी को शांति का संदेश देना चाहते हैं तो नीला गुलाब दे सकते हैं
• बैंगनी गुलाब :- यह गुुुलाब पहले प्यार का प्रतीक होता है जब आप किसी से पहली बार प्यार करते हैं तो उसे बैंंगनी गुलाब देे सकते हैं
![]() |
Yellow Rose |
गुलाब के फा़यदे - Rose Petals Benefits
हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए कितना Rose Benefits है आइए हम आपको बताते हैं
1. मन को प्रसन्न करे
गुलाब ऐसा फूल है जो हमारे मन को प्रसन्न कर देता है इसको देख कर खुशी होती है मन झूम उठता है वैज्ञानिकों के अनुसार गुलाब में एक फिनाइल थाइलेमाइन तत्व होता है जो हमारे शरीर को खुशी का एहसास करने वाले हार्मोन को प्रभावित करता है
इसलिए कहा जाता है कि जब भी दिल उदास हो किसी काम में दिल ना लगे अकेलापन महसूस करने लगे तो ताजा़ महकते हुए खुशबूदार गुलाब का उपयोग करें इससे उदासी दूर हो जाएगी
इसको भी पढ़ें - रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के कारगर उपाय
2. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं
गुलाब का फूल सिर्फ खुशबू ही नहीं देता और हमारे दिल को प्रसन्न ही नहीं करता बल्कि यह हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है जिससे हमें रोगों से लड़ने की ताकत मिलती है
Rose Petals में विटामिन ई , कैरोटीन और वसायुक्त तेल जैसे तत्व पाए जाते हैं यह तत्व हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं
इसको भी पढ़ें - मुंह के छालों का असरदार इलाज
3. मुंह के छाले ठीक करे
मुंह के छालों को दूर करने के लिए गुलाब के दो फूल लीजिए और उसको एक गिलास पानी में डालकर अच्छी तरह उबाले जब पानी ठंडा हो जाए तो इस पानी से कुल्ला करें मुंह के छाले जल्दी ठीक हो जाएंगे
अगर मुंह पर छाले गर्मी से हुए हो तो गुलाब को सुखाकर इसको एक गिलास पानी में भिगोकर रख दें सुबह इनको मसलकर छान लें और इस पानी के दो चमचे दिन में 3 से 4 बार पिए छाले ठीक हो जाएंगे
4. गर्मी दूर करे
गर्मी चरम सीमा पर हो तपिश ज्यादा हो और आपको गर्मी लग रही हो तो इइसे छुटकारा पाने के लिए गुलाब का शरबत बनाकर उपयोग कर रहे हैं इससे गर्मी में आराम मिलेगा
गुलाब का शरबत पीने से गर्मी की वजह से अगर एसिडिटी हो रही हो , पेट में मरोड़ या गड़बड़ी महसूस हो रही हो या हाथ पैरों में जलन हो रही हो तो इससे भी आपको छुटकारा मिल जाएगा
5. होठों को सुंदर बनाएं
गुलाब के फूल को पीसकर इसमें थोड़ी सी दूध की मलाई को मिला ले फिर इसको अपने होठ पर लगाएं और 10 से 15 मिनट बाद इसको पानी से धोएं
इस उपाय को कुछ दिनों तक करते रहने से आपके होठ स्वस्थ हो जाएंगे साथ ही होठ दिखने में बहुत सुंदर व आकर्षक हो जाएंगे और पटना भी बंद हो जाएगा.
इसको भी पढ़ें - अश्वगंधा खाएं अपनी योन शक्ति बढ़ाएं
6. यौनशक्ति बढ़ाएं
लंबे समय तक बीमारी हो या बढ़ती उम्र के साथ धीरे-धीरे यौन दुर्बलता होने लगती है अपनी यौन शक्ति बढ़ाने के लिए आप Rose Benefits का उपयोग कर सकते हैं
गुलाब के ताजा फूलों का सेवन करें रोजाना दो फूल खाएं या रात को गुलाब के फूलों को पानी में डालकर छोड़ दें सुबह इस पानी को छानकर स्वाद अनुसार शक्कर डालकर इसका सेवन करें Rose Petals Eating Benefits वीर्यवर्धक होता और यौनशकति में वृद्धि करता है
इसको भी पढ़ें - याददाश्त बढ़ाने के घरेलू उपाय
7. स्मरण शक्ति बढ़ाएं
Rose Oil Benefits सर में लगाने से यह दिमाग को ठंडा करता है दिमाग़ की नसों को मजबूत करता है और स्मरण शक्ति को बढ़ाता है
गुलाब के फूल का बना हुआ गुलकंद को दिन में दो-तीन बार तीन तीन चम्मच खाने से दिमाग मजबूत होता है स्मरण शक्ति बढ़ती है
गुलाब का बना हुआ इत्र नियमित इस्तेमाल करने से दिल को प्रसंन्न करता है दिमाग को ठंडा करता है और स्मरण शक्ति को बढ़ाने में मदद करता है
इसको भी पढ़ें - चुटकियों में करें कब्ज का इलाज
8. कब्ज को दूर करें
Rose Benefits In Hindi कब्ज की समस्या को दूर कर सकता है क्योंकि इसमें रेशे होते हैं जो आंतों में लगे हुए मल को खींच कर शरीर से बाहर निकाल देते हैं
गुलकंद दो चम्मच सुबह और दो चम्मच सोते समय हल्के गुनगुने पानी से लेने चाहिए इससे कबज़ टूट जाता है और मल आसानी के साथ शरीर से बाहर निकल जाता है गरम पानी के स्थान पर गर्म दूध भी उपयोग किया जा सकता है
9. पैशाब की जलन दूर करे
पेशाब करने में जलन महसूस हो रही हो उसको दूर करने के लिए गुलाब के 4 ताजा फूल और लगभग 50 ग्राम मिश्री को मिलाकर अचछी तरह पीस लें फिर उसको आधा गिलास पानी में मिलाकर सुबह शाम रोगी को पिलाएं
इस उपचार को 10 दिन तक करें इससे बहुत जल्दी पेशाब आसानी से होने लगेगा और पेशाब की जलन दूर हो जाएगी रोगी को आराम मिलेगा
10. दर्द दूर करे
शरीर में किसी भी तरह का दर्द हो यह किसी भी हिस्से में दर्द हो हिर्दय , मस्तिष्क या अमाशय इन के दर्द को दूर करने के लिए Rose Leaf Benefits का सेवन करे
दर्द को दूर करने के लिए गुलाब की पंखडियों को ऐसे ही खा सकते हैं या गुलाब को पानी में मिलाकर उपयोग कर सकते हैं या गुलाब का बना हुआ गुलकंद खा सकते हैं गुलाब को जिस रुप में खाएंगे दर्द में आराम मिलेगा
11. चेहरा सुंदर बनाए
गुलाब की ताजा पंखडियों को थोड़े से पानी में डालकर उबालें और उसको रख ले जब सुबह चेहरा साफ करना हो तो इस पानी से चेहरे को साफ करें कुछ समय में चेहरा सुंदर और आकर्षक दिखेगा
गुलाब की पंखुड़ियों में थोड़ा सा पानी डालकर इस को पीसकर पेस्ट बना लें फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरा पानी से धो लें यह चेहरे के रंग को साफ करता है और आकर्षक व सुंदर बनाता है
12. पुत्रप्राप्ति
जिनके घर में पुत्र नहीं है पुत्रियाँ है उनको पुत्र प्राप्त करने के लिए सफेद गुलाब का प्रयोग करना चाहिए पुत्र प्राप्ति में मदद मिलेगी
सफेद गुलाब का गुलकंद बना लीजिए फिर इसमें से लगभग 125 ग्राम मासिक धर्म आरंभ होने से 3 दिन तक स्त्री को रोजाना सुबह शाम खिलाए इससे पुत्रप्राप्ति होगी
13. पायरिया में लाभकारी
मसूड़े कमजोर हो या किसी तरह की समस्या होने पर बहुत जल्दी मसूड़ों से खून निकल आता हो या मवाद आना आने लगता है तो इस समस्या के लिए गुलाब का इस्तेमाल फायदेमंद होता है
मसूड़ों से जब तक मवाद या खून निकलता हो रोजाना सुबह-शाम गुलाब का गुलाबी फूल खाएं या इसका गुलकंद बनाकर इस्तेमाल करें पायरिया में आराम मिल जाता है
14. फोड़े - फुंसिया ठीक करे
ज्यादा गर्मी और तपिश होने से जिन लोगों की त्वचा पर फोड़े फुंसियां और घमोरिया हो जाती है उनके लिए गुलकंद खाना बहुत फायदेमंद है
25 ग्राम गुलकंद लीजिए इसमें थोड़ी पिसी हुई सौंफ मिलाकर सुबह शाम खाएं यह शरीर की गर्मी को दूर करता है ठंडक पैदा करता है और तवचा की घमोरिया और फोड़े फुंसिया को ठीक करता है
![]() |
Gulkand |
गुलाब के फूल को हम कई तरह से उपयोग करके Rose Petals Benefits हासिल कर सकते हैं आइए हम आपको बताते हैं गुलाब के फूल के उपयोग
• गुलाब के फूल की पंखुड़ियों को उबटन के रूप में सौंदर्य प्रसाधन में उपयोग किया जाता है
• गुलाब की पंखुड़ियों से गुलकंद बनाकर इसका उपयोग किया जा सकता है
• गुलाब की पंखुड़ियों को निकालकर सीधे तौर पर या पानी के साथ उपयोग किया जा सकता है
• गुलाब की पंखुड़ियों की चाय बनाकर भी उपयोग किया जाता है
• Rose water को औषधीय के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है
• सूखे गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर इसका पाउडर बनाकर भी आंख में उपयोग किया जाता है
• गुलाब की पंखुड़ियों का तेल बनाकर भी उपयोग किया जाता है
• गुलाब की पंखुड़ियों का इत्र बनाकर भी उपयोग किया जाता है
• गुलाब का शर्बत बनाकर उपयोग किया जाता है
Rose Benefits In Hindi तो बहुत हैं पर इसके कुछ नुकसान आज भी हैं आइए हम आपको बताते हैं गुलाब के फूल से होने वाले नुकसान
• Rose Flower को बहुत ज्यादा सुंघने से सर्दी जुकाम या छींक आने की समस्या उत्पन्न हो सकती है
• Rose Petals का अत्यधिक सेवन करने से दस्त या उल्टी जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है
• Rose के ज्यादा इस्तेमाल करने से कभी-कभी सिरदर्द की समस्या भी होने लगती है
• Rose Leaves का बहुत ज्यादा उपयोग करने से काम उत्तेजना में कमी की समस्या हो सकती है
• पेशाब के रोगियों को गुलकन का अत्यधिक सेवन करने से नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है इसलिए ऐसे रोगियों को इससे बचना चाहिए
TAGS
# Rose Benefits
# Rose Flower Benefits
# Rose Petals Benefits
# Rose Leaves Benefits
# Health Benefits Of Roses