![]() |
Remove Moles |
तिल , मस्से होने के कारण और घरेलू इलाज । HOW TO REMOVE MOLES , CAUSE IN HINDI
हम सब चाहतें हैं आकर्षक त्वचा बनाना जो हमारे सौंदर्य को निखारती है। आकर्षक त्वचा हमारी खुबसूरती को बढ़ाती है इसके विपरीत त्वचा पर दाग़ , तिल और मस्से खूबसूरती को प्रभावित करतें हैं।
इसको भी पढ़े - 3 दिन में पिंपल्स से छुटकारा पाएं
तिल ( Till ) अगर सही जगह हो तो खूबसूरती को बढ़ाता है और अगर ज़्यादा हों या गलत जगह पर हों तो खूबसूरती को बिगाड़ते हैं। चेहरे पर तिल ज़्यादा हो जाएं तो त्वचा पर काले धब्बों के निशान बन जाते हैं।
तिल (Mole) से घबराना नही चाहिए हम नेचरल तरीके से तिल का इलाज कर सकते हैं सौंदर्य प्रसाधन इस्तेमाल करने की बजाए हम घरेलू नुस्खे से (How to remove moles in hindi) इसका इलाज कर सकते हैं। हम आपको इस लेख में बताते हैं कैसे तिल को हटाया जा सकता है ।
सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि तिल या मस्से क्या होते हैं ?
तिल क्या होते हैं ? WHAT IS MOLE IN HINDI
तिल और मस्से एक नार्मल त्वचा की ग्रोथ कहलाते हैं जो दिखने में गहरे काले या भूरे रंग के छोटे छोटे-छोटे धब्बे होते हैं। इन काले या भूरे धब्बों को ही तिल (Mole) कहा जाता है। जब यह त्वचा से उभर जाते हैं तो मस्से बन जाते हैं।
इसको भी पढ़े - चुटकियों में करें मुंह की बदबू का घरेलू उपचार
आमतौर पर यह बचपन या जवानी की उम्र में ज़्यादा होते हैं और उम्र के बढ़ने के साथ-साथ यह भी ख़त्म हो जाते हैं। ज़्यादातर तिल या मस्से नुकसानदायक नहीं होते पर कभी कभी यह कैंसर का रूप भी धारण कर लेते हैं।
पर इससे डरने की आवश्यकता नहीं है हम आपको तिल और मस्से दूर करने के घरेलू नुस्खे (Home remedies for moles ) बताते हैं इससे त्वचा के तिल और मस्सों को हटाया जा सकता है।
तिल होने के कारण । CAUSES OF MOLE IN HINDI
आइए हम आपको बताते हैं कुछ मुख्य कारण जिनसे हमारी त्वचा पर तिल या मस्से हो जाते हैं आइए जानें वह क्या है ?
1. त्वचा की कोशिकाओं फैलने की बजाए शरीर के किसी हिस्से में जमा हो जाएं तो वहा तिल बन जाता है।
2. मनुष्य में होनेवाले हार्मोनल परिवर्तन या आनुवंशिक रूप से त्वचा पर तिल हो जाते हैं।
3. ज़्यादा धूप में रहनें या धूप में रहकर काम करने के कारने के कारण तिल या मस्से हो जाते हैं।
![]() |
Remove Moles |
तिल हटानें के घरेलू इलाज । HOME REMEDIES TO REMOVE MOLES IN HINDI
आइए हम आपको बताते हैं कि किस तरह (Till ka gharelu ilaj ) घरेलू इलाज करके आप अपनी त्वचा से तिल व मस्से हटा सकते हैं।
इसको भी पढ़े - जानिए प्याज़ के स्वास्थ्य लाभ
1. प्याज़ का रस
प्याज़ के रस को तिल हटाने के लिए हम उपयोग कर सकते हैं यह नेचुरल और बहुत कारगर उपचार है।
प्याज़ के रस की कुछ बूंदें निकाल कर इसमें सेब के सिरके की कुछ बूंदें मिलाए फिर इसको काटन से तिल पर लगाएं।
इस उपचार को दो से तीन हफ्तों तक करें इससे त्वचा से तिल मिट जाएगा और तवचा साफ दिखने लगेगी।
2. श़हद
श़हद का तिल पर उपयोग करके त्वचा से तिल को मिटाया जा सकता है पर शहद शुद्ध उपयोग करना चाहिए।
थोड़े से शहद में सन बीज के तेल में मिलाएं फिर इसको तिल पर रगड़ें इससे तिल निकल जाएगा और उसके निशान भी मिट जाएगा।
रोज़ाना पांच मिनट इस उपचार (How to remove moles in hindi ) को करें बहुत जल्दी फायदा होगा।
![]() |
Banana Peal For Moles |
इसको भी पढ़े - चौंका दें केला खानें के फ़ायदे
3. केले का छिलका
केले के छिलके से तिल को दूर किया जा सकता है केले के छिलका का एक टुकड़ा लेकर इसके अंदर के हिस्से को तिल पर लगाएं और इसको पट्टी या टेप से चिपका दीजिए।
रात भर केले के छिलके को तिल पर लगा रहने दे सुबह इसको निकाल लें कुछ दिन इस उपचार को करें त्वचा से तिल मिट जाएगा और त्वचा साफ हो जाएगी।
इसको भी पढ़े - हैरान कर दें आलू के फ़ायदे
4. आलू का पेस्ट
आलू का पेस्ट बहुत जल्दी तिल और मस्सों को त्वचा से दूर कर देता है। आलू का पीसकर पेस्ट बना लें फिर इसको तिल पर लगाएं और छोड़ दें।
जब आलू का पेस्ट सूख जाए तो इसको साफ पानी से धोएं इस उपयोग से तिल और मस्से मिट जाते हैं और उनके निशान भी ख़त्म हो जाते हैं।
5. लहसुन का पेस्ट
लहसुन का पेस्ट त्वचा से तिल दूर करने के लिए बहुत उपयोगी और प्रभावशाली होता है। लहसुन के पेस्ट को रात को सोने से पहले तिल पर लगाएं और उसपर पट्टी या कपड़ा बांधकर छोड़ दें।
सुबह हल्के गर्म पानी से लहसुन के पेस्ट को साफ कर लें कुछ दिन करने से त्वचा से तिल और मस्से गायब हो जाएंगे।
![]() |
Reddish For Moles |
6. मूली
मूली में क्षारता ज़्यादा होती है यह बहुत जल्दी त्वचा पर प्रभाव डालती है इसलिए तिल पर इसको इस्तेमाल करने से फायदा मिलता है।
मूली को पीसकर इसका पेस्ट बनाएं फिर इसको तिल या मस्से पर लगाएं जब यह सूख जाएं तो इसको पानी से साफ कर लें यह बहुत अच्छा घरेलू उपाय है। कुछ दिनो में ही तिल और मस्से दूर हो जाएंगेे।
7. धनियां
धनियां तिल हटाने के लिए बहुत प्रभावी घरेलू नुस्खा (Till hatane ka gharelu upay ) है हरा धनिया या सूखा धनिया पीसकर पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट को तिल और मस्से पर लगाएं जब यह सूख जाए तो इसको पानी से धो लीजिए।
कुछ दिनों तक इस उपाय को करते रहे धीरे-धीरे त्वचा से तिल मिट जाएंगे और उसके निशान भी ख़त्म हो जाएंगे।
![]() |
Aloe Vera For Moles |
8. एलोवेरा
एलोवेरा को भी तिल और मस्से दूर करने के लिए उपयोग किया जाता है यह घरेलू नुस्खा (how to remove mole at home ) बहुत कारगर है।
एलोवेरा की ताज़ा पत्तियों का बना हुआ जेल रोजाना अपने तिल और मस्सों पर लगाएं और चार से पांच घंटे लगा रहने दें फिर इसको साफ पानी से धोएं।
कुछ दिन इस उपाय से तिल या मस्से दूर हो जाते हैं।
9. अनंन्नास
तिल से छुटकारा पाने के लिए अनन्नास का भी उपयोग किया जा सकता है जल्दी फायदा मिलता है।
अनन्नास के छोटे टुकड़े करके एक टुकड़ा तिल पर रखे और उसपर कपड़ा या रूई रखकर बेंडेड लगा दें और एक से दो घंटे बाद इसको निकाल लें।
इसके बाद आधा कप अनन्नास के रस में एक चौथाई कप सेंधा नमक मिलाकर तिल की जगह पर मालिश करके छोड़ दें इससे बहुत जल्दी तिल दूर हो जाते हैं।
10. काजू का पेस्ट
घरेलू नुस्खे में काजू का बना पेस्ट भी तिल को हटाने के लिए उपयोग किया जाता है जो बहुत प्रभावी होता है।
काजू के पेस्ट को तिल पर लगाकर हलके हाथों से मालिश करके छोड़ दें जब यह पेस्ट सूख जाए तो इसे पानी से धो लें कुछ दिनों तक इस उपाय को करने से तिल त्वचा से मिट जाता है।
11. अरंडी का तेल
अरंडी का तेल हम तवचा से तिल को मिटाने के लिए उपयोग कर सकते हैं इससे ( how to remove moles in hindi ) तिल मिट जाते हैं और उसके निशान भी धीरे-धीरे ख़त्म हो जाते हैं।
अरंडी के तेल को तिल या मस्सों पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें इससे धीरे-धीरे त्वचा से तिल निकल जाता है और हमेशा के लिए आराम मिल जाता है।
![]() |
Strawberry For Moles |
12. स्ट्राबेरी
स्ट्राबेरी की बनी आइसक्रीम और शेक पीना लोग बहुत पसंद करते हैं पर अकसर लोग यह नहीं जानते की इससे तिल व मस्से भी हटाए जा सकते हैं
तिल व मस्से हटाने के लिए स्ट्राबेरी को काटकर दो पीस कर लीजिए फिर इसको अपने तिल व मस्से पर लगाए कुछ दिन इस प्रयोग को करने से धीरे-धीरे तिल व मस्से खत्म होने लगेंगे।
13. फूलगोभी
फूलगोभी खाने में स्वादिष्ट होने के साथ ही त्वचा से तिल व मस्से हटाने के लिए दवा के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है।
इसके लिए फूलगोभी का रस निकालकर त्वचा पर जहा तिल व मस्से हो वहां लगाएं और कुछ दिन नियमित लगाते रहे। त्वचा से तिल व मस्से दूर हो जाएंगे।
जब तक तिल दूर न हो इस प्रयोग को नियमित करते रहे फायदा होगा।
14. सिरका
सिरका भी तिल व मस्से दूर करने का उपयोगी घरेलू इलाज (How to remove moles in hindi) है इसके लिए रूइ को सिरके में भिगाकर तिल व मस्से पर रखकर टेप से चिपकाएं और तीन से चार घंटे तक लगा रहने दें फिर दोबारा इसी तरह करें।
इस प्रयोग को दिन में दो बार कर सकते हैं। इससे तिल व मस्से पर पपड़ी बन जाती है सिरका तिल को सुखा देता है जिससे धीरे-धीरे सूख कर तिल व मस्से झड़ जाते है।
निष्कर्ष । CONCLUSION
आपने इस लेख मे तिल व मस्सों को दूर करने के बहुत आसान घरेलू नुस्खे पढ़ें अब इसको अपनाएं और तिल व मस्सों से छुटकारा पाएं इसके लिए आप त्वचा रोग विशेषज्ञ से भी परामर्श कर सकते हैं। इसको अपने दोस्तों को भी शेयर करें किसी का भला हो सकता है।
TAGS
# How to remove moles in hindi
# Home remedies to remove moles in hindi
# Till hatane ke gharelu upay
# Till ke gharelu ilaj
# Causes of moles
bahut achhi jankari hai
जवाब देंहटाएंbahut achhi jankari hai
जवाब देंहटाएंVery Nice Information.
जवाब देंहटाएं