![]() |
Pet Dard Ka ILaj |
शर्तिया करें पेट दर्द का इलाज , कारण और लक्षण । PET DARD KA ILAJ , SYMPTOMS , CAUSES
आजकल की मसरूफ जिंदगी में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रखते बस काम की फ़िक्र में लगे रहते हैं जिससे हमारी दिनचर्या बिगड़ जाती है। चमत्कारी है हल्दी के फ़ायदे इसको भी पढ़ें
खाने का समय और आराम का हमारे पास समय नहीं होता जिसके कारण हमारी सेहत बिगड़ जाती है। पेट के दर्द (Stomach Pain) को ही लीजिए यह एक आम रोग होता जा रहा है। पर इस ( Pet dard ka ilaj ) रोग का इलाज करना जरूरी है।
बाज़ार का खाना और बे वक़्त खाना हमारे लिए नुकसानदायक होता है। बाज़ार का खाना हमारे हाज़में को खराब करता है जिससे गैस बनना , दस्त या कब्ज़ की शिकायत या फिर जी मचलाना और खटटी डकारें आना शुरू हो जाता है। मक्का ( भुट्टे ) के फ़ायदे इसको भी पढ़ें
यह सारी बातें पेट में दर्द ( Pet Dard ) को उत्पन्न करने वाले संकेत है। आइए सबसे पहले जानते हैं कि पेट दर्द क्या होता है ।
पेट दर्द क्या है। WHAT IS STOMACH PAIN
पेट में दर्द वेसे तो आम बात है पर इसका उपचार ( Pet dard ka gharelu upay) करना आवश्यक है क्योंकि यह गंभीर समस्या भी हो सकती है। हमारी बिगड़ी हुई दिन चर्या का पाचन तंत्र पर बुरा प्रभाव पड़ता हैं जो पेट दर्द का कारण होता है। कमाल के हैं सोयाबीन के फ़ायदे इसको भी पढ़ें
पेट में दर्द ( Stomach Pain ) ऐसा लगता है जैसे पेट के किसी हिस्से में सुई चुभाई जा रही है या पेट में कील चुभ रही हो। पेट फूल रहा हो या मरोड़ महसूस हो रही हो।
इनका इलाज ( Pet dard ka ilaj ) करना संभव है पर पहले हम जान लें की पेट दर्द होने के कारण क्या है ?
पेट दर्द के कारण । CAUSES OF STOMACH PAIN
पेट में दर्द होने के बहुत से कारण हो सकते हैं हम आपको कुछ कारण बताते हैं।
• जरूरत से ज़्यादा खाना खाना ।
• रात का बचा बासी खानें का सेवन करना।
• ज्यादा मिर्च मसाले वाला खाने का सेवन करना
• बाहर का खाना फ़ास्ट फ़ूड का ज़्यादा सेवन करना ।
• अत्यधिक पानी का सेवन करना।
• खराब पानी का सेवन करना।
• महिलाओं का मासिक स्राव का होना।
• इंफेक्टेड खानें का सेवन करना।
• देर रात को खाना खाने की आदत।
• खाना खाने के फौरन बाद दौड़ना।
• एसिडिटी का होना।
• पथरी का होना।
• पेशाब की समस्या का होना।
• हर्नियां का होना।
पेट दर्द के लक्षण । SYMPTOMS OF STOMACH PAIN
पेट में दर्द होने के कई लक्षण हो सकते हैं कुछ खास लक्षण हम आपको बता रहे हैं।
• पेट में गैस का बनना
• जी मचलाना और उल्टियां होना
• पेट में जलन महसूस होना
• बुखार का होना
• पेट में सुई चुभने जैसा महसूस होना
• पेट में भारी पन लगना
• पेट फूलना
• पेशाब करने में पेट में तकलीफ महसूस करना
• खट्टी डकारें बार - बार आना
• हल्का - हल्का और बार - बार पेट में दर्द (Pet dard) महसूस होना
![]() |
Pet Dard Ka ILAJ |
पेट दर्द का घरेलू उपाय । PET DARD KA GHARELU UPAY
आइए आज हम आपको बताते हैं कि पेट दर्द क्यों होता है और इसको दूर करने के उपाय ( Pet dard ke upay ) क्या हैं।
1. नींबू
आधा कप पानी लीजिए इसमें आधा नींबू का रस मिलाएं , एक चम्मच अदरक का रस और थोड़ी सी पिसी हुई कालिमिर्च डालकर रोगी को पिलाने से पेट दर्द ठीक हो जाता है।
अगर पेट दर्द पेट के कीड़े होने के कारण हो रहा है तो नींबू में कालीमिर्च , काला नमक और पिस हुआ जीरा भरकर रोगी को चुसाएं इससे पेट के कीड़े मर जाते हैं और पेट दर्द ठीक हो जाता है।
पुदीना है हर बीमारी का इलाज इसको भी पढ़ें
2. पुदीना
ताज़ा हरा पुदीने पीसकर इसका रस निकालें फिर इस रस के दो चम्मच में आधा नींबू का रस और दो चम्मच शहद मिलाएं।
अब इस मिश्रण को आधा कप पानी में मिलाकर अच्छी तरह घोलकर रोगी को पिलाएं हर तरह का पेट दर्द दूर होगा और बहुत जल्दी आराम मिलेगा।
पुदीने में कालीमिर्च , जीरा , हींग और नमक मिलाकर इसकी चटनी बनाएं फिर इसको पानी में उबालकर रोगी को पिलाने से पेट दर्द ठीक हो जाता है।
![]() |
Hing Se Pet Dard Ka Ilaj |
3. हींग
थोड़ी सी हींग को पानी में घोलकर इसको पेट की नाभि के पास लेप करने से बहुत जल्दी पेट में दर्द का इलाज ( Pet me dard ka ilaj ) हो जाता है।
हींग को थोडी आंच पर घी के साथ भूंन लें फिर इसको पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट में से थोड़ा सा पानी में घोलकर रोगी पिलानें से पेट दर्द दूर हो जाता है और रोगी को आराम मिलता है।
माश की दाल के बराबर हींग को गुड़ में लपेटकर इसको गर्म पानी से रोगी को खिलानें से पेट दर्द ठीक हो जाता है।
ग़ज़ब के हैं अनार के फ़ायदे इसको भी पढ़ें
4. अनार
अनार का रस पेट के लिए बहुत फायदेमंद होता है अगर अनार के रस में थोड़ी सी पिसी हुई कालीमिर्च और सेंधा नमक मिलाकर रोगी को खिलाएं तो इससे ( Pet dard ka gharelu upay ) पेट दर्द दूर हो जाता है और आराम मिलता है।
अनार के दानों पर कालीमिर्च और नमक मिलाकर चुसने से भूख बढ़ती है , पाचनतंत्र मज़बूत होता है और पेट दर्द में बहुत फायदा मिलता है।
जामुन फल के फ़ायदे इसको भी पढ़ें
5. जामुन
जामुन पेट के बीमारियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। जामुन में अगर नमक डालकर रोगी को खिलाएं तो इससे पेट दर्द दूर हो जाता है।
एक कप पानी में एक चम्मच जामुन का सिरका डालकर दिन में तीन से चार बार पीनें से पेट दर्द दूर होता है और रोगी को आराम मिलता है।
जामुन के सिरके में काल नमक डालकर पिएं तो और अधिक फायदेमंद हो जाता है।
![]() |
Methi Dana Se Pet Dard Ka Ilaj |
6. मेथी दाना
मेथी दाना पीसकर या कूटकर बारीक कर लें फिर इसका एक चम्मच गर्म पानी से सुबह-शाम सेवन करनें से पेट का दर्द दूर हो जाता है।
मेथी दाना और अजवाइन को बराबर मात्रा में मिलाकर पीस लें फिर इसमें थोड़ा काला नमक मिलाकर गर्म पानी से दिन में दो से तीन बार इस्तेमाल करने से पेट का दर्द दूर हो जाता है।
7. दालचीनी
थोड़ी से दालचीनी में एक चने के बराबर हींग मिलाकर पीस लें फिर इसको एक गिलास पानी में डालकर उबालें।
पानी ठंडा करके इस पानी में से दिन में तीन बार रोगी को पिलाएं इससे ( Pet dard ke upay ) पेट दर्द ठीक हो जाता है और रोगी को आराम मिलता है।
दालचीनी के तेल को इस्तेमाल करने से पाचनशक्ति बढ़ती है और पेट का भी दर्द दूर होता है।
8. गूलर
गूलर का पेड़ बड़ा होता है इसका फल हरा और पकने पर लाल व मीठा हो जाता है यह पेट के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
250 ग्राम कच्चे गूलर उबालकर इनको पीस लें फिर इनको सरसों के तेल में तल कर इसकी रोटी बना लें।
रात को सोते समय गूलर को रोटी को नाभि पर रखकर बांध लें इसी तरह तीन दिन तक ऐसा करनें से पेट का दर्द दूर हो जाता है।
9. तुलसी के पत्ते
पेट दर्द का घरेलू उपाय ( Pet dard ka gharelu upay ) करने के लिए तुलसी के पत्ते बहुत कारगर है यह दर्द दूर करते हैं और पाचनतंत्र को भी ठीक कर देते हैं।
तुलसी का रस और अदरक का रस एक एक चम्मच मिलाकर गर्म करें फिर ठंडा होने पर रोगी को पिलाएं इससे बहुत जलदी दर्द दूर हो जाता है।
तुलसी का रस नियमित पीने से पेट में मरोड़ और दर्द दूर हो जाता है।
![]() |
Kalongi Se Pet Dard Ka Ilaj |
हैरान कर दें कलौंजी के फायदे इसको भी पढ़ें
10. कलौंजी का तेल
आधा चम्मच कलौंजी के तेल में एक चुटकी नमक मिलाकर इसको आधा गिलास पानी में हल्का गर्म करके पीनें से पेट का दर्द दूर हो जाता है।
एक गिलास मौसम्बी के रस में आधा चम्मच कलौजी का तेल और दो चम्मच शहद मिलाकर पीने से पेट का दर्द दूर हो जाता है। कलौंजी का तेल पेट के लिए फायदेमंद होता है।
अमरूद फल के फ़ायदे इसको भी पढ़ें
11. अमरूद
पेट दर्द दूर करने के लिए अमरूद एक बढ़िया औषधीय ( Pet dard ke dava ) की तरह काम करता है। खाना खानें के बाद रोज़ाना 250 ग्राम अमरूद खाना पेट दर्द के लिए फायदेमंद होता है।
अमरूद की ताज़ा कोमल पत्तियों को पीसकर इसको पानी में मिलाकर पीनें से बहुत जल्दी पेट का दर्द दूर हो जाता है।
पेट के रोगियों के लिए अमरूद खाना फायदेमंद है।
12. लाल मिर्च
पेट दर्द का इलाज ( Pet dard ka ilaj ) करने के लिए लाल मिर्च खाना भी फायदेमंद होता है यह पेट साफ करती है और दर्द को दूर कर देती है।
पिसी हुई लाल मिर्च को थोड़े गुड़ में मिलाकर रोगी को सुबह-शाम खिलाएं इससे पेट का दर्द गैस समस्या और मरोड़ दूर हो जाती है।
13. धनियां
पेट दर्द के घरेलू ( Pet dard ke gharelu ilaj ) में धनिये का उपयोग भी किया जाता है इसमें पेट दर्द दूर करने के गुण मोजूद है।
पिसे हुए धनिये में पिसी हुई मिश्री मिलाकर इसको पानी में डालकर घोलें फिर इसको सुबह-शाम पीने से पेट का दर्द दूर हो जाता है।
पेट दर्द का घरेलू इलाज । HOME REMEDIES FOR STOMACH PAIN
हम आपको पेट दर्द दूर करने के कुछ खास घरेलू उपचार बताते हैं इनका उपयोग करके पेट दर्द से छुटकारा मिल सकता है।
• एक चम्मच आंवले का चूर्ण पानी के साथ सेवन करने से एसिडिटी से होने वाला दर्द दूर हो जाता है।
• पेट दर्द में नाभि पर हींग का लेप करने से बहुत लाभ होता है।
• पेट दर्द ( Stomach Pain ) में नमक और अजवायन को गर्म पानी से लेना फायदेमंद होता है।
• सौंफ को भूनकर चबाने से पेट दर्द में आराम मिलता है।
• बरसात में काला नमक खानें से पेट दर्द ठीक हो जाता है।
• आंवले का काढ़ा बनाकर पीने से पेट दर्द ( Pet Dard ) में आराम मिलता है।
• शहद में दो ग्राम अजवायन पिसी हुई मिलाकर खाने से पेट दर्द ( Pet me dard ka ilaj ) ठीक हो जाता है।
• आलसी के साथ थोड़ा कपूर मिलाकर पेट पर बांधने से पेट दर्द ठीक हो जाता है।
• मुनक्का और मिश्री को शहद के साथ हरड़ मिलाकर खानें से पेट दर्द दूर हो जाता है। खाने के बाद उपयोग करें।
• मूली का नियमित सेवन करने से यह कब्ज़ दूर करके पेट साफ करती है जिससे पेट दर्द ठीक हो जाता है।
• पेट दर्द में अजवाइन की पोठली बनाकर इससे सिकाई करना चाहिए इस घरेलू इलाज ( Home remedies for stomach pain ) से लाभ होता है।
• पेट दर्द ( Stomach Pain ) से बचने के लिए ज़रूरत के हिसाब से पानी पीना फायदेमंद होता है।
• समय पर और उच्च गुणवत्ता वाला खाना पेट दर्द से बचाव है।
इनको भी पढ़ें
3 दिन में पिंपल्स से छुटकारा पाएं
चुटकियों में गायब घुटनों का दर्द
निष्कर्ष । CONCLUSION
हमनें आपको पेट दर्द के बारे में बताया इसमें लापरवाही नही करना चाहिए फ़ौरन अपने चिकित्सक से परामर्श करके इलाज करना चाहिए क्योंकि यह बीमारी घातक भी हो सकती है। आपको लेख अच्छा लगा तो कमेंट्स करके बताएं और इसको शेयर व लाईक भी करें।
TAGS
# Pet dard ka ilaj
# Pet dard ka gharelu upay
# Pet dard ka gharelu ilaj
# Pet me dard ka ilaj
# Home remedies for stomach pain
# Pet dard ki dava