![]() |
Itchy Skin |
त्वचा में खुजली के लक्षण , कारण और इलाज । HOME REMEDIES FOR ITCHY SKIN
खुजली के बारे में हम बात करें तो यह एक आम बात है जो कभी भी किसी को भी हो सकती है पर यह कभी - कभी बहुत परेशान भी कर देती है। 15 मिनट में सिर की खुजली का इलाज इसको भी पढ़िए
खुजली का ज़्यादा होना किसी रोग का लक्षण भी होता है यह त्वचा रोग का संकेत भी हो सकता है इसलिए खुजली ( Itching ) को मामूली समझकर नज़र अंदाज़ नहीं करना चाहिए बल्कि इसका इलाज करना चाहिए। 3 दिन में पिंपल्स से छुटकारा इसको भी पढ़िए
कुछ लोग बिना खुजली के भी खुजाते रहते हैैं यह मानसिक रोग या तनाव के कारण होता है खुजली असल में पित्त , कफ और वात के असंतुलन की वजह से होती है और यह कइ रोगो के लक्षण भी होती है।
क्या आप जानते हैं खुजली क्या है यह क्यों होती है और खुजली का इलाज ( khujli ka ilaj ) क्या है ? हम आपको बताते हैं खुजली को दूर करने के लिए घरेलू उपाय ( home remedies for itchy skin ) जिनको अपनाकर आप खुजली से छुटकारा पा सकते हैं। चौंका दें ग्रीन टी के फ़ायदे इसको भी पढ़िए
सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि खुजली क्या है ? इसके बाद हम आपको खुजली के घरेलू उपाय बताएंगे ।
खुजली क्या है ? WHAT IS KHUJLI
त्वचा हमारे शरीर का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण अंग माना जाता है त्वचा बहुत नाज़ुक और संवेदनशील भी होती है जिसके कारण बहुत जल्दी किसी रोग का शिकार हो जाती है। कमाल के हैं फिटकरी के फ़ायदे इसको भी पढ़िए
किसी चीज के खाने या दवा के सेवन से त्वचा पर एलर्जी हो जाती है जिससे खुजली की समस्या उत्पन्न हो जाती है और बार बार खुजाने की इच्छा होने लगती है इसको चर्म रोग कहा जाता है। गज़ब के हैं अनार के फ़ायदे इसको भी पढ़िए
खुजली ( Itching ) शरीर के एक हिस्से में या कई हिस्सों में या फिर पूरे शरीर में हो सकती है यह समस्या ख़ासतौर पर सूखी त्वचा में होती है। खुजली चर्म रोग में ज़्यादा होती है।
खुजली होनें से डरना या घबराना नहीं चाहिए इसका इलाज करना ( khujli ka ilaj ) संभव है हम आपको बताते हैं खुजली दूर करने के घरेलू इलाज जो आप बहुत आसानी से आप अपने घर पर ही कर सकते हैं। आइए जानते हैं खुजली के घरेलू इलाज ( home remedies for itching ) ।
खुजली के लक्षण । SYMPTOMS OF ITCHING
आइए हम आपको बताते हैं कि खुजली के लक्षण क्या हैं जिससे हम खुजली को पहचान कर इलाज कर सकें।
• त्वचा का लाल होना और सूजन आना।
• त्वचा पर फफोले और चकत्ते पड़ना।
• त्वचा का रूखापन इससे खुजली उत्पन्न होने का खतरा बढ़ जाता है।
खुजली होने के कारण । CAUSES OF ITCHING
• धूप में ज्यादा रहने से खुजली हो सकती है।
• कीड़े के काटने के कारण खुजली हो जाती है।
• किसी दवा के रिएक्शन के कारण खुजली हो सकती है।
• त्वचा का सूखने (रूखापन) के कारण।
• केमिकल वाले सौंदर्य प्रसाधन का ज़्यादा उपयोग करने के कारण खुजली हो सकती है।
• किडनी की बीमारी होने के कारण भी खुजली की समस्या हो सकती है।
• थायराइड की समस्या होने के कारण खुजली हो जाती है।
• शरीर में आयरन की कमी होने के कारण खुजली हो सकती है।
• परफ्यूम का त्वचा पर लगाने के कारण खुजली हो जाती है।
• धुम्रपान या नशा करने वाले लोगो में खुजली की समस्या हो सकती है।
• सर्दी के मौसम मे तवचा सूख जाने के कारण खुजली हो सकती है।
• मौसम के बदलाव के कारण खुजली की समस्या हो सकती है।
![]() |
Itchy Skin |
खुजली का इलाज । KHUJLI KA ILAJ
1. लहसुन
लहसुन की तीन कलियों को पानी में रात में भिगा दें और सुबह इन कलियों को खाएं और उसका पानीं भी पीएं।
लहसुन की पांच कलियों को देसी घी में गरम करें फिर इसको खुजली की जगा पर लगाकर मालिश करें इससे खाज-खुजली में बहुत जल्दी आराम मिलता है।
लहसुन की कली को पीस लें फिर इसको राई के तेल में हल्का गर्म करके खुजली की जगा लगाकर मालिश करें इससे फायदा मिलेगा।
2. नारियल तेल
125 ग्राम नारियल तेल में 15 ग्राम कपूर मिलाएं फिर इस तेल को हलका गर्म करें और खुजली की जगा लगाकर अचछी तरह मालिश करें इससे खुजली दूर होगी और रोगी को आराम मिलेगा।
नारियल के तेल में हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह देर तक गर्म करें फिर इस तेल को खुजली पर लगाकर मालिश करने से बहुत जलदी आराम मिलता है।
20 चमत्कारी नींबू के फ़ायदे इसको भी पढ़िए
3. नींबू
नींबू के रस को नारियल के तेल में मिलाकर इसको खुजली की जगा लगाकर मालिश करने से खुजली में बहुत आराम मिलता है।
अगर खुजली में दाने हो रहे हों तो नींबू का रस और नारियल तेल को समान मात्रा में मिलाकर अच्छी तरह गर्म करके इसको दिन में तीन बार लगाए साथ में मालिक भी करें इससे आराम मिलेगा।
![]() |
Orange For Itchy Skin |
4. नारंगी
खुजली होने पर नारंगी खाएं और इसका रस पीना चाहिए फायदेमंद साबित होता है।
नारंगी के छिलके को पानी में मिलाकर पीस कर पेस्ट बना लें फिर इसको खुजली की जगा पर लगाकर लेप करें और 1 से 1 1/2 घंटे बाद साफ पानी से धो लें। तेज़ और पुरानी खुजली दूर हो जाती है।
नारंगी के छिलकों को पीसकर इसका पाउडर बनाकर खुजली पर लगानें से भी खुजली में आराम मिलता है।
चौंका दें कैले के फ़ायदे इसको पढ़िए
5. कैला
खुजली से छुटकारा पाने के लिए कैला का उपयोग करना भी लाभदायक होता है ।
कैले का गूदा निकाल कर इसमें नींबू का रस मिलाकर पीस लें फिर इसको खुजली की जगा पर लगाएं इससे दाद खाज खुजली दूर हो जाती है।
दाद अगर फूला दिखे तो भी इसको उपयोग करें बहुत जलदी आराम मिलेगा।
चमत्कारी है तुलसी के फ़ायदे इसको भी पढ़िए
6. तुलसी के पत्ते
तुलसी के पत्तों में आधा नींबू निचोड़कर इसमें आधा चम्मच नमक डालकर इसको पीस लें फिर खुजली और दाद की जगा लगाएं इससे बहुत जल्द दाद - खाज और खुजली दूर हो जाती है।
तुलसी के पत्तों में लहसुन की चार कली मिलाकर पीस लें फिर इसको खुजली पर लगानें से आराम मिलता है और खुजली दूर हो जाती है।
तुलसी के पत्तों के रस में समान मात्रा में नींबू का रस मिलाकर दाद और खुजली पर लगानें से बहुत जलदी फ़ायदा मिलता है।
हैरान कर दें कलौंजी के फायदे इसको भी पढ़िए
7. कलौंजी का तेल
रात को सोने से पहले खुजली की जगा पर कलौंजी का तेल लगाएं और सुबह साबुन से धोएं लगभग दो हफ्तों तक उपयोग करें खुजली दूर हो जाएगी।
आधा चम्मच कलौजी के तेल में एक औंस सिरका मिलाकर रात को सोने से पहले खुजली की जगा लगाएं और सुबह साफ पानी से धो लें लगभग दस दिन तक करने से खुजली से छुटकारा मिल जाएगा।
![]() |
Neem For Itchy Skin |
8. नीम
खुजली से छुटकारा पाने के लिए नीम का उपयोग करना फायदेमंद होता है क्योंकि नीम ब्लड को साफ करता है जिससे त्वचा रोग से निजात मिलती है।
खुजली में नीम के पत्तों का रस निकाल कर उपयोग करना फायदा देता है इससे बलड साफ हो जाता है कीड़े मर जाते हैं और त्वचा साफ हो जाती है।
नीम के नये पत्तों को पीसकर पानी में मिलाकर रोज़ाना सुबह पीने से दाद , खाज और खुजली दूर होती है। नीम के पत्तों को दाद , खाज , खुजली और फोड़े-फुंसी पर लगाने से लाभ मिलता है।
9. कपूर
खाज खुजली होने पर कपूर का इस्तेमाल करना चाहिए इससे खाज और खुजली बहुत जल्दी दूर होती है।
100 ग्राम सरसों के तेल में 10 ग्राम कपूर और एक नींबू का रस मिलाकर इसको गर्म करके खुजली की जगा लगाने से यह बहुत जल्दी खुजली दूर कर देता है।
कपूर त्वचा की पित्ती दूर करके इसको मुलायम कर देता है।
10. दूब का रस
दूब के रस को तिल के में मिलाकर इसको गर्म करें फिर ठंडा होने पर इसको छानें और खुजली की जगा लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें खुजली दूर होगी और आराम मिलेगा।
दूब का रस पीने और खुजली पर लगाकर मालिश करने से आराम मिलता है और दूसरे त्वचा रोग भी दूर होते हैं।
11. अनार
अनार के ताज़ा पत्तों को तोड़कर इनको पीस लें और चटनी बनाएं। फिर इस चटनी में से दो चम्मच चटनी को चार चम्मच सरसों के तेल के में मिलाएं।
अब इस मिश्रण को खुजली वाली जगा लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें इससे कुछ समस में खुजली , सूजन और फफोले दूर हो जाएंगे और रोगी को आराम मिलेगा।
अनार के छिलको को लहसुन के साथ पीसकर पेस्ट बना लें फिर इसको खुजली पर लगाएं बहुत भायदा होता है।
12. अमरूद
दाद खाज खुजली हो गई हो तो रोज़ाना एक पाव अमरूद खाएं इससे पेट साफ होता है , रक्त साफ होता है , गर्मी दूर होती है।
एक माह तक नियमित अमरूद खाने से दाद खाज खुजली दूर होती है क्योंकि अमरूद में रक्त साफ करने के गुण होते हैं जिससे त्वचा रोग दूर हो जाते हैं।
13. आलू
खुजली रोग में कच्चा आलू फायदेमंद होता है। कच्चे आलू को काटकर इसको खुजली की जगा लगाने से खुजली दूर होती है आराम मिलता है।
कच्चे आलू का रस निकालकर इसमें समान मात्रा में पानी मिलाकर सुबह-शाम पीएं इससे भी खुजली में बहुत जल्दी फ़ायदा मिलता है।
![]() |
Lauki For Itchy Skin |
लौकी के चमत्कारी फ़ायदे इसको भी पढ़िए
14. लौकी
लौकी को काटकर इसका गूदा निकालकर खुजली की जगा लगाएं इससे जलन , दर्द और खुजली बहुत जल्दी दूर होती है।
लौकी का रस निकालकर भी खुजली की जगा लगाने से खुजली ठीक होती है। लौकी खाएं और लौकी का रस पिएं यह खुजली में फायदेमंद होता है।
करेले के फ़ायदे गज़ब के हैं इसको भी पढ़िए
15. करेला
करेला खुजली के लिए फायदेमंद होता है क्योंकि यह हमारे रक्त की अम्लीयता को कम करता है जिससे खुजली दूर होती है।
करेले के रस में समान मात्रा में पानी मिलाकर रोज़ाना सुबह-शाम पीने से खुजली और सुजन ठीक हो जाती है।
करेले के रस में थोड़ा सा लहसुन का रस मिलाकर इसको सरसों के तेल में मिलाकर खुजली की जगा लगाकर मालिश करें जलदी आराम मिलता है।
16. बथुआ
खुजली से छुटकारा पाने के लिए बथुआ का अकसर उपयोग किया जाता है। बथुआ उबालकर इसको निचोड़कर इसका रस पीएं लाभ होता है।
बथुआ की सब्ज़ी बनाकर खाएं और इसके रस को खुजली पर लगाकर मालिश करने से खुजली ठीक हो जाती है क्योंकि बथुआ रक्त को साफ करता जिससे त्वचा रोग दूर होते हैं।
बथुआ के रस को तिल के तेल में उबालें जब तेल रह जाए तो इसको रोज़ाना खुजली पर लगाएं लाभ मिलेगा।
17. गेहूं
गेहूं के आंटे में पानी मिलाकर इसको गूंध लें फिर इसको दाद , खाज और खुजली पर लगाए इससे आराम मिलता है।
एक बर्तन में गेहूं को अच्छी तरह भून ले फिर इसको पीसकर सरसों के तेल में मिलाकर खुजली पर लगाकर मालिश करें। दाद, खाज और खुजली में बहुत फायदा होगा।
![]() |
Chana For Itchy Skin |
18. चना
चने का बना बेसन को पानी में घोलकर पेस्ट बना लें फिर इसको खुजली पर लगाएं जब सूख जाए तो पानी से बेसन को धो लें इससे दाद, खाज , खुजली दूर हो जाती है। यह त्वचा रोग के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
चने के आंटे की रोटी बिना नमक के बनाकर दो माह तक खाएं यह ब्लड को साफ करता है जिससे त्वचा रोग दाद , खाज , खुजली , फोड़े-फुंसी सब ठीक हो जाते हैं।
निष्कर्ष । CONCLUSION
आपने खुजली के बारे में पढ़ा यह एक आम समस्या है पर यह किसी बीमारी का संकेत भी हो सकती है इसलिए इसका इलाज करना आवश्यक है ताकि बीमारी से बचाव हो जाएं। आपको लेख अच्छा लगा हो तो लाईक, शेयर और कमेंट करे। धन्यवाद
TAGS
#Home remedies for itching # Home remedy for itchy skin # Khujli ka ilaj # Khujli ka gelu upay # khujli ka gharelu ilaj # khujli ke dawa