20 जादूई लौंग के फायदे । HEALTH BENEFITS OF CLOVES IN HINDI
20 जादूई लौंग के फायदे । HEALTH BENEFITS OF CLOVES IN HINDI
![]() |
Health Benefits Of Cloves |
हर घर में किचन होता है और किचिन घर का दिल होता है । जहां घर के हर सदस्य के लिए स्वादिष्ट , पौष्टिक खाना बनाया जाता है ।
ये खाना भूख मिटाता है और सांथ - सांथ हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है ।
किचन में रखा सामान हमारी सेहत के लिए बहुत उपयोगी होता है । इसमें रखे मसाले हमारे लिए बहुत उपयोगी और महत्वपूर्ण होते है ।
मसाले में लौंग एक बहुत खास और महत्वपूर्ण मसाला है । Health Benefits of Cloves in Hindi हमारी सेहत के लिए बहुत अधिक है । लौंग हमारे लिए बहुत उपयोगी और गुणकारी है ।
आइए हम आपको बताते हैं कि लौंग क्या है और Health Benefits of Cloves in Hindi क्या हैं और लौंग खाने के नुक़सान क्या हो सकतें हैं ।
विषय सूची । TABLE OF CONTENTS
• लौंग के स्वास्थ लाभ । Health Benefits Of Long In Hindi
• लौंग क्या है । What Is Long In Hindi
• लौंग के फायदे । Benefits Of Cloves In Hindi
• लौंग के नुक़सान । Cloves Side Effects In Hindi
Green tea ke fayde इसको भी जानिंए
लौंग क्या है । WHAT IS CLOVES IN HINDI
लौंग का एक छोटा सा पैड़ होता है जिसमें 8 से 10 साल की उम्र में फूल आना शुरू हो जातें हैं । इन फूलों की कलियों को सुखाकर लौंग बनाई जाती है ।
भारत में लौंग की खेती केरल और तमिलनाडु में की जाती है यहा इसकी डिमांड और मार्किट बहुत अच्छा है । मुख्य रूप से सिंगापुर से इसको आयात किया जाता है ।
लौंग में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफलामेटरी गुणं पाया जाता है । इस कारण Health Benefits of Cloves in Hindi हमें रोगों से बचाते हैं और स्वस्थ बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।
अर्क वाली लौंग अच्छी मानी जाती हैं यह ज्यादा गुणकारी होती है । लौंग में औषधि गुण पाए जाते हैं । यह उत्तेजना देती है और पाचनतंत्र के लिए फायदेमंद होती है ।
आईए हम जानते हैं कि लौंग हमारे लिए कितना उपयोगी है ।
लौंग के फायदे । BENEFITS OF CLOVES IN HINDI
Home remedies to relieve headache इसको भी जानिंए
1. सिर दर्द
लौंग से सिर दर्द का इलाज करना बहुत आसान है । इसके लिए लौंग को पीसकर सिर में लेप लगाने से सिर दर्द जल्दी बन्द हो जाता है । लौंग का तेल भी लगाया जा सकता है इससे भी आराम मिलता है ।
एक कप पानी में पांच लौंग पिसी हुई मिलाकर गर्म करे जब इसका पानी आधा रह जाए तो इसको छानकर आवश्यकतानुसार शक्कर मिलाकर पीएं ।
सुबह और शाम इसको पिया जाए तो सिर का दर्द ठीक हो जाएगा और आराम मिलेगा ।
2. दांत दर्द ।
दांत दर्द के लिए लौंग बहुत कारगर इलाज है । पांच लौंग पीसकर इसमें नींबू निचोड़कर अपनें दांतों पर मलने से दांत दूर हो जाता है ।
एक गिलास पानी में पांच लौंग डालकर गर्म करें और इस पानी से दिन में तीन बार कुल्ला करें दांत दर्द दूर हो जाएगा ।
दांत दर्द होंने पर लौंग का तेल दुखते हुए दांत पर लगानें से दर्द में जल्दी आराम मिलता है ।
Tulsi Leaves Benefits in Hindi इसको भी जानिंए
3. दमा में आराम ।
दमा के रोगी के लिए हैं Long Khane Ke Fayde । दो लौंग को भूनकर इसको पीस लें और इसमें शहद मिलाकर रोगी को खिलाएं । इसको एक दिन में कम से कम तीन बार खिलाएं लाभ मिलेगा ।
एक कप पानी में पांच लौंग कूटकर उबालें फिर इस गर्म पानी में दो चम्मच शहद मिलाकर इसको दिन में तीन बार इस्तेमाल करें यह सीने से कफ सरलता से बाहर निकाल देता है और खांसी भी दूर हो जाती है ।
कच्ची लौंग और बादाम मिलाकर सुबह-शाम चबाकर खाएं इससे दमा रोग में आराम मिलेगा ।
![]() |
Cloves For Immunity System |
4. इम्यूनिटी मजबूत करता है ।
लौंग (Cloves)हमारे शरीर के इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाने में बहुत मदद करता है । लौग मे पाया जाने वाला एंटी ऑक्सीडेंट हमारे शरीर की स्किन और इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करता है ।
इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होने से हमारा शरीर रोगों से बचा रहता है और स्वस्थ रहता है ।
लौंग के फूल भी हमारे सेहत के लिए बहुत उपयोगी है । ये श्वेत रक्त कोशिकाओं के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करते हैं ।
5. संक्रमण से बचाव ।
Cloves Benefits In Hindi हमारे शरीर को दर्द या रोग से ही राहत नही देता है बल्कि ये हमारे शरीर को संक्रमण और बैकटीरिया से भी छुटकारा दिलाता है ।
लौंग हमारे शरीर में लगने वाली चोट , कटा हुआ , ख़रोंच जैसे घाव का इलाज करने में सहायता करता है ।
लौंग में एंटी इंफलामेटरी गुणं पाया जाता है जो हमारे शरीर के घाव को भरता है और सूजन को कम करता है ।
6. पाचनतंत्र को दुरुस्त रखता है ।
लौंग हमारे पाचनतंत्र को सही काम करनें में सहायता करता है । लौंग हमारे पाचन एंजाइम के स्राव को उत्तेजित करता है जिससे हमारे शरीर की पाचन संबंधी समस्याएं दूर हो जाती है ।
नियमित लौग ख़ाने से पेट फूलना , गैस बनना , एसिडिटी , मतली ,और अपच जैसी कई समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है ।
लौंग को भूनकर शहद के साथ मिलाकर खाने से पाचन संबंधी समस्याओं को आसानी दूर से किया जा सकता है ।
बहुत पैचिश हो रही हो या पुराना डायरिया हो तो लौंग खाने से इसका उपचार किया जा सकता है ।
7. दर्द से छुटकारा ।
लौंग में दर्द निवारक गुण होते हैं और ये एंटी इंफलामेटरी भी होता है ।
सूजन या दर्द जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए लौंग के तेल का इस्तेमाल करना लाभदायक होता है ।
Cloves Oil benefits हमारे शरीर में होने वाली सूजन को कम करके दर्द को दूर करता है और आराम देता है ।
दर्द में ,सूजन में कच्ची लौंग , लौंग का अर्क़ या लौंग का तेल इस्तेमाल करना लाभदायक होता है ।
Home remedies to stop loose motion इसको भी जानिंए
8. दस्त में आराम ।
Cloves Oil का इस्तेमाल करके loose motion को रोका जा सकता है ।
इसके लिए 3 ग्राम हरड़ में 1 ग्राम लौंग मिलाकर इसका काढ़ा बनाएं और इसमें थोड़ा सा सेंधा नमक मिलाकर रोगी को पिलाएं दस्त से जल्दी छुटकारा मिलेगा ।
लौंग में जीरा और जायफल बराबर मिलाकर पीस लें फिर इसमें से थोड़ा लेकर शहद मिलाकर रोगी को खिलाएं । यह दस्त को बन्द कर देता है और कमज़ोरी दूर करता है ।
![]() |
Cloves For Ear Pain |
9. कांन का दर्द दूर करें ।
कान के दर्द से अकसर लोग परेशान होते हैं जबकी घर में Cloves uses से इसका उपचार सरलता से करा जा सकता है ।
इसके लिए एक चम्मच शीशम के तेल में एक चम्मच लौग का तेल मिलाकर थोड़ा गर्म करे और इस हल्के गर्म मिक्स तेल की 3 से 4 बूंदें अपने कान में ।
याद रखें ज्यादा गर्म तेल इस्तेमाल न करे हल्का गर्म इस्तेमाल करे । ये तेल कान के दर्द से छुटकारा दिलाता है ।
Bad Smell of mouth इसको भी जानिंए
10. मुंह की बदबू दूर करे ।
किसी-किसी के मुंह से बहुत बदबू आती है । यह बदबू भूखे पेट से या हाजमा खराब होने से भी होती है । इससे छुटकारा पाने के लिए Cloves Benefits in Hindi का इस्तेमाल करे फायदा मिलेगा ।
लौंग के नियमित सेवन करने से मुंह की बदबू और दांत दर्द से राहत मिलती है ।
रोज़ाना सुबह साबुत लौग खाएं लगभग एक माह तक सेवन करते रहें मुंह से बदबू आना बन्द हो जाएगा ।
लौंग में ऐसी सुगंध होती है जो मुंह की बदबू को दूर कर देती है ।
11. गठिया में आराम ।
लौंग के फायदे हम गठिया जैसी लाइलाज बीमारी को दूर करने में हासिल कर सकते हैं ।
Cloves Oil गठिया रोग के लिए फायदेमंद है । लौग के तेल को गठिया की जगा पर लगाएं आराम मिलेगा । इसको नियमित और लंबे समय तक उपयोग करना चाहिए ।
लौग को पीसकर लेप बनाकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है ।
12. उल्टी में आराम ।
Health Benefits of Cloves in Hindi उलटी से राहत पाने के लिए उपयोग किया जा सकतें हैं । इसके लिए 5 लौंग कूटकर एक कप पानी में मिलाकर उबालें जब इसका आधा हो जाए तो इसको छांनकर शक्कर मिलाकर पीएं और सो जाएं ।
एक दिन में तीन से चार बार इस प्रक्रिया को करे उल्टियां आना बन्द हो जाएंगी ।
दो या तीन लौंग तवे पर सेंक कर चूसने से भी उलटी आना बन्द हो जाती है ।
अगर इससे फायदा न हो यो भुनी हुई लौंग पीसकर शहद मिलाकर खाए उल्टियां आना बन्द हो जाएंगी ।
Home remedies for sinus इसको भी जानिंए
13. साइनस से बचाव ।
अगर कोई साइनस की समस्या से ग्रसित है तो इसका बहुत अच्छा और सरल इलाज Long khane Ke Fayde से हो सकता है ।
लौंग में खुशबू होती है और इसकी खुशबू साइनस रोग के लिए बहुत उपयोगी होती है । साबुत लौंग को सूंघा जाए तो यह नांक की नलियों को खोल देता है ।
लौंग को अपनें खाने मे नियमित इस्तेमाल करें और इसकी खुशबू को अपनी नाक से सूंघने की आदत डालें साइनस की समस्या से छुटकारा मिलेगा ।
How to remove pimples in hindi इसको भी जानिंए
14 . मुंहासों को दूर करें ।
Cloves Oil Benefits हमारे चेहरे से कील-मुंहासे दूर करने के लिए बहुत कारगर और उपयोगी होते हैं ।
लौंग के तेल में एंटी माइक्रोबियल प्रापर्टी पायी जाती है जो चेहरे से कील-मुंहासे दूर करने में बहुत सहायक होती हैं ।
लौंग के तेल को क्रीम में मिलाकर या इसका फैस पैक बनाकर अपने चेहरे और मुंहासों पर इस्तेमाल करने से कील-मुंहासे दूर हो जाते हैं ।
लौग का तेल लगाने से मुहांसों की जलन ,दर्द और खुजली में बहुत आराम मिलता है क्योंकि लौंग के तेल में त्वचा को साफ करने के तत्व होते हैं ।
15. चेहरे से दाग़ - धब्बे मिटाए ।
लौंग के फायदे हमारी त्वचा को संवारना और सुन्दर बनाने के लिए उपयोग किए जाते हैं ।
जिन लोगों के चेहरे पर दाग-धब्बे या डार्क सर्कल होते है उन लोगों को अपने चेहरे पर लौंग इस्तेमाल करना चाहिए ।
इसके लिए लौंग को पीसकर इसका पाउडर बनाकर बेंसन के साथ मिलाकर या किसी भी फेस पैक में मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं दाग़ धब्बों से बहुत जल्दी छुटकारा मिलेगा ।
लौंग की तासीर गर्म होती है इसलिए इसको डायरेक्टर अपने चेहरे पर न लगाए इससे जलन या खुजाली हो सकती है इसलिए किसी सौंदर्य प्रसाधन के साथ मिलाकर लगाएं ।
![]() |
Cloves For Khasra |
Health Benefits Of Carrot in Hindi इसको भी जानिए
16. खसरा में आराम ।
अगर किसी बच्चे को खसरा निकल आए तो लौंग को पानी में घिसकर चटाने से बहुत जल्दी आराम मिलता है ।
खसरा होने पर प्यास बहुत लगती है और बार बार पानी पीने से उलटी होने लगती है इसके लिए पानी में तीन लौंग डालकर उबालें और इसको छांन कर रोगी बच्चे को पिलाएं प्यास दूर होगी और खसरा में आराम मिलेगा ।
अगर खसरा में दाने ज्यादा निकलने लगें तो लौंग को घिसकर शहद मिलाकर रोगी को दिन में तीन बार खिलाएं लाभ मिलेगा ।
17. दिल को मजबूत करता है ।
Long Ke Fayde हमारे दिल की कमज़ोरी को दूर करके दिल को मजबूत बनातें है ।
पांच लौंग को पानी में पीसकर स्वाद के लिए शक्कर मिलाकर खिलाएं ये दिल की कमज़ोरी दूर करता है और मजबूती प्रदान करता है ।
8 तुलसी के पत्तों में 5 कालीमिर्च , 2 बादाम और 4 लौंग को पीसकर इसका शर्बत बनाकर रोगी को पिलाएं दिल को ताकतवर बनाता है और कमज़ोरी दूर करता है ।
18. हैज़ा में आराम ।
हैज़ा में रोगी को प्यास अधिक लगने लगती है इसके लिए Benefits Of Cloves in Hindi इस समस्या का समाधान करता हैं ।
हैज़े में रोगी को लौंग का पानी बनाकर पिलाने से लाभ मिलता है ।
एक ग्रांम लौग को एक लीटर पानी में डालकर अच्छी तरह उबालें और इस पानी को रोगी को दिन में कई बार पिलाएं ।
इससे पयास की समस्या कम हो जाती है और हैज़ा में आराम मिलता है ।
19. खांसी दूर करें ।
Long Khane Ke Fayde खांसी को दूर करने के लिए भी कारगर है ।
लौंग और अनार के छिलके समान मात्रा में मिलाकर इसको पीसकर इसके चौथाई चम्मच में आधा चम्मच शहद मिलाकर रोगी को दिन में तीन बार खिलाएं इससे खांसी ठीक हो जाएगी ।
दो लौंग सेंक कर इसको पीसकर गर्म दूध में मिलाकर रोगी को सोते समय रोज़ाना पिलाएं इससे खांसी ठीक हो जाती है ।
20. त्वचा को स्वस्थ बनाए ।
लौंग में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो हमारी त्वचा को स्वस्थ बनाने और संवारने में जबरदस्त मददगार है ।
फ्रीरेडिकलस हमारी त्वचा में कील-मुंहासे , दाग-धब्बे और झुर्रियां का कारण होते हैं और एंटी ऑक्सीडेंट हमारी त्वचा की कोशिकाओं को फ्रीरेडिकलस के असर से बचाता है
नियमित लौंग का सेवन करने से फ्रीरेडिकलस का प्रभाव कम होता है और कील-मुंहासे दाग-धब्बे और झुर्रियों से छुटकारा मिलता है और त्वचा स्वस्थ होती है।
![]() |
Health Benefits of Cloves |
लौंग के नुक़सान । CLOVES SIDE EFFECTS
Benefits Of Cloves in Hindi तो बहुत अधिक है पर जरूरत से ज्यादा इसका सेवन करनें से या इससे एलर्जी होने के बाद भी सेवन करनें से Cloves Side Effects भी हो सकते हैं । आइए आपको बताते हैं लौंग के नुक़सान क्या है ।
• लौंग की तासीर गर्म होती है इसलिए किसी - किसी को लौंग खाने से एलर्जी हो जाती है । थोड़ा सावधानी बरतें ।
• लौंग के अत्यधिक सेवन करने से गुर्दो को नुक़सान हो सकता है ।
• लौंग में पाया जाने वाला यौगिक रक्त में मिलकर इसको पतला कर देता है जिससे ब्लीडिंग का खतरा हो सकता है ।
• लौंग के सेवन करनें से शरीर में जलन या खुजाल महसूस हो सकती है ।
• लौंग का ज्यादा इस्तेमाल करनें से कामोत्तेजना में कमी हो सकती है । जिससे सैक्स लाइफ में फर्क पड़ता है ।
• स्तन - पान कराने वाली महिलाओं को लौंग का इस्तेमाल कम करना चाहिए । इससे होने वाली एलर्जी का बच्चे पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है ।
• लौंग शुगर रोगियों को लौंग का सेवन करने से सावधानी रखना चाहिए लौंग शुगर लेवल को कम करता है । अपनें चिकित्सक से परामर्श करके इस्तेमाल करें वरना Benefits of Cloves in Hindi की बजाए नुक़सान भी हो सकता है ।
Leave a Comment