![]() |
Sir Ke Khujli |
15 मिनट में सिर की खुजली का अचूक इलाज । ITCHI SCALP TREATMENT IN HINDI
आजकल पोषक आहार की कमी और दिमाग पर काम के तनाव की वजा से हम अपने बालों का ख्याल नहीं रखते ।
बालों की लापरवाही से सिर में खुजली की समस्या उत्पन्न हो जाती है । पर घबरानें की ज़रूरत नहीं है khujli ka ilaj बहुत आसान होता है ।
कुछ देसी ईलाज हम आपको बताते हैं जो आसानी से अपने घर पर कर सकतें हैं । ये बहुत कारगर khujli ka ilaj है ।
तो आइए जानतें हैं ।
खुजली होने के कारण
सिर में खुजली होने के कुछ कारण है जो हम आपको बताते है ।
- खुजली होने का सबसे खास कारण सिर में रूसी होना है ।
- रूखी त्वचा होने से ।
- बालों का तेलीय होना ।
- त्वचा की किसी रोग का होना ।
- सिर में फंगल संक्रमण होना ।
- तनाव अधिक होना ।
- नींद की कमी होने से ।
- इलरजी होने से ।
- अधिक पसीना आने से ।
- ठंड का सिर पर असर होना ।
- जलन पैदा करने वाले तत्त्व का अधिक उपयोग करना ।
- शैम्पू , कंडीशनर और साबुन का इस्तेमाल अधिक मात्रा में करना ।
खुजली का अचूक इलाज
खुजली का बहुत सरल और अचूक इलाज जानने के लिए आगे पढ़ते रहिए ।
नींबू का रस
नीबूं से हमं सिर की khujli ka ilaj बहुत जल्दी कर सकते है ।
तीन चम्मच नीबू का ताज़ा रस लीजिए । इसको कपड़े या रूई से अपने सिर में लगाएं और १५ मिनट के लिए छोड़ दीजिए ।
१५ मिनिट के बाद अपने सिर को पानी से धो लीजिए इस उपाय को महीने मे पांच से छः बार कर सकतें है ।
नीबू में antimicrobial aur inflammatory गुण होते हैं । जो बालो की जड़ों को मज़बूत करते हैं रुसी को ख़त्म करते है और सिर की khujli ka ilaj करते हैं।
निंबू के रस का बालो में बहुत अधिक उपयोग करने से बालौं का रगं कम हो सकता है ।
नारियल का तेल
नारियल तेल ( Coconut Oil ) की कुछ बूंदें लेकर गरम कर लीजिए फिर इसको अपने सिर मे लगाय और हलके हाथ से मालिश करे ।
मालिश करने से तेल बालों की जड़ों मे चला जाएगा ओर बालों का रूखापन दूर कर देगा ।बालों का रुखा होने से सिर मे खुजली होती है ।
सिर मे नारियल तेल मालिश करनें से कमजोर बालो मे
moisture बना रहता है जो सिर में खुजली से रोकता है ।
एक माह मे ५ से ६ बार इस उपाय को करते रहने से कमज़ोर और रूखे बालो को moisture मिलता रहेगा और सिर की khujli ka ilaj हो जाएगा ।
नारियल तेल मे antibacterial तत्व होते है जो इंफेक्शन से लड़ने मे मदद करते हैं ओर Itchy scalp से बचाते हैं ।
![]() |
Olive Oil For Khujli |
ज़ेतून का तेल
ज़ेतून का तेल ( Olive Oil ) बालो को मज़बूत करता है और रूखापन दूर करके Itchy scalp से बचाता है ।
जे़तून के तेल को थोड़ा गरम करके सिर मे लगाइए और बालों की जड़ों मे हलके हाथ से मालिश करे ।
रात भर तेल को बालों में लगा रहने दें और सुबहा पानी से बालों को धो लीजिए ।
इस उपाय को महीने में ६ से ७ बार करे लाभ मिलेगा ।
जे़तून के तेल में ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सिर के infection को दूर करके khujli ka ilaj करते है और खुजली रूक जाती है ।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा ( Aloevera ) एकदवा है और beauty products मे इसका बहुत उपयोग होता है ।
एलोवेरा की पत्तियो से जेल निकाल लीजिए फिर इसको सिर में बालों की जड़ों मे लगा दीजिए । २० मिनट तक लगा रहनें दें ।
२० मिनिट बाद बालों को हलके गुंनगुने पानी सी धो लीजिए ये बालों से एलोवेरा जेल को निकाल देता है ।
एलोवेरा जेल बालों की जड़ो में जाकर रूसी को खत्म करता है और बालों का रूखापन दूर करके सिर को खुजली से बचाता है ।
एलोवेरा एक नेचरल moisturizer है जो बालों को रूसी और रूखापन से बचाने मे मदद करता है जिससे Itchy scalp कम हो जाती है ।
![]() |
Apple Sirka |
सेब का सिरका
सेब का सिरका सिर की खुजली रोकने मे बहुत कारगर है ।
थोड़ा पानी लीजिए ओर इसमे पानी का १/४ भाग सेब का सिरका मिलाइए ओर इसको अपने सिर में बालों की जड़ मे लगाकर मालिश करें ।
सेब का सिरका बालों की सफ़ाई करके रूसी खत्म करता है और बालों को moisture देता है जिससे Itchy scalp treatment होता है ।
सिरके में मौलिक एसिड होता है जो antifungal और antibacterial होता है जो बालों को रोगों से बचाता है और हेल्दी करता है । इसको महीने में ५ से ६ बार लगा सकतें हैं ।
TEA TRE तेल
TEA TREE तेल में टरपीन्स होता है जो antibacterial और antifungal होता है जो सिर मे इंफेक्शन होने से बचाता है ।
रात में tea tree तेल की १० बूंदें लेकर अपने सिर में बालो की जड़ में लगाएं ओर रात भर लगा रहने दें ।
सुबहा अपने सर को पानी से धो लीजिए । इस उपाय को महीने में ६ से ७ बार कर सकतें है ।
tea tree तेल सिर को पोषण देता है और moisturise करता है जिससे बालों का रूखापन दूर हो जाता हैं और बालों को Itchy scalp treatment मिलता है ।
![]() |
Baking soda |
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा में antibacterial और antifungal प्रापर्टीज़ होती है जो सिर और बालों से कीटाणुओं को खतम कर देती है ।
सिर से इंफेक्शन दूर हो जाता है और सिर में खुजली होना बंद हो जाती है ।
थोड़ा सा पानी लीजिए और इसमें दो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा ( backing soda ) मिलाकर पेस्ट बना लीजिए ।
इस पेस्ट को अपने सिर में लगाएं और बालों की जड़ो तक पहुंचा दे और १५ मिनट तक लगा रहनें दे ।
१५ मिनट बाद सिर को धोएं । इस प्रक्रिया को महीने में ६ से ७ बार कर सकतें है । ये बहुत बढ़िया सर की khujli ka ilaj है ।
प्याज़ का रस
प्याज़( Onion ) सौंदर्यवर्धक है और गुड़ौ से भरपूर है इसको बालो के लिए उपयोग करते है ।
एक प्याज़ का रस निकालकर इसको कपड़े से या रूई से अपनें सर मे लगाइए और १५ मिनट तक लगा रहने दीजिए ।
१५ मिनट बाद सर को पानी से धो लीजिए । ये सर से रूसी को दूर करता । जलन मे आराम देता है ।
Itchy scalp से बहुत जल्दी छुटकारा दिलाता है ।
दही का उपयोग
दही ( Curd ) बालो के लिएं एक वरदान । दही को बालों में लगाने से बाल मुलायम और सुंदर होते हैं ।
एक कप दही में तीन चम्मच शक्कर मिलाएं और इसको अपने सिर पर बालो की जड़ो तक लेप करिए । १५ मिनिट बाद सिर धो लीजिए ।
दही और शक्कर को मिलाने से ऐसा रसायन बनता हैं जो रूसी ( dandruff ) को खतम करता है और बालों का गिरनाऔर रूखापन दूर करता है ।
दही की सिर मे मालिश करने से बालो की सफाई होती है । बाल मज़बूत होते हैं और Itchi scalp treatment मिलता है ।
Tags:
Beauty Tips